वैक्सीन नहीं लेने वाले लोन्ग-टर्म केयर के वर्कर्स जल्द ही शामिल हो सकेंगे शैक्षणिक प्रोग्रामों में : फोर्ड

टोरंटो। ओंटेरियो सरकार ने इस बात पर मुहर लगाते हुए घोषणा की हैं कि आगामी 1 जुलाई से राज्य के सभी 626 लोन्ग-टर्म केयर होम्स में कार्यरत कर्मचारी जिन्हें स्वास्थ्य कारणों से अभी तक वैक्सीन नहीं लग पाई हैं, वे भी सामान्य रुप से वैक्सीनेशन जागरुकता के शैक्षणिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं, ये लोग ओंटेरियनस को वैक्सीन के प्रति जागरुक करने का कार्य करेंगे और उनकी भ्रांतियां समाप्त करने में मदद करेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागिता के लिए उन्हें अपनी बीमारी का प्रमाण पत्र दिखाना होगा जिसके कारण उन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लग पाई हैं, बताया जा रहा है कि वैक्सीन संबंधी जागरुकता कार्यक्रमों में इन कर्मचारियों की भागीदारी के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया हैं जिससे इन अनुभवी कर्मचारियों का कौशल का लाभ उठाया जा सके और लोगों को अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में इनके विचारों से मदद मिल सके। लोन्ग-टर्म केयर के मंत्री डॉ. मैरीली फुलरटन ने भी बताया कि ऐसे कर्मचारियों के प्रमाण पत्रों पर यह स्पष्ट लिखा होना चाहिए कि संबंधित बीमारी के कारण इन्हें कोविड-19 का वैक्सीन नहीं लग सकता। आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक केवल 88 प्रतिशत लोन्ग-टर्म केयर होम्स के वर्करों को पहली डोज लग सकी हैं और 66 प्रतिशत वर्करों ने अपनी वैक्सीनेशन का कोर्स पूरा कर लिया हैं। सरकार इस प्रयासों में लगी हैं कि यह आंकड़ा जल्द ही 100 प्रतिशत पूर्ण हो और समस्याओं से लड़ने के लिए एक पूर्ण वैक्सीनेट टीम तैयार हो सकें। भावी योजनाओं के अनुसार सरकार का लक्ष्य 97 प्रतिशत का हैं जिन्हें फुल वैक्सीनेशन में शामिल करना हैं।  फोर्ड सरकार अपने सभी विभागों में कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने का प्रयास कर रही हैं और जिससे जल्द से जल्द लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके। सरकार भी यहीं चाहती है कि ये कर्मचारी भी अपने घरेलू प्रतिबंधों से मुक्त हो और सामान्य जीवन जीने के लिए नियमित हो सके।

You might also like

Comments are closed.