प्रधानमंत्री ट्रुडो की एड़ी में आई मोच
- परिवार के साथ फ्राईस्बी खेलते हुए आई पैर में चोट, छड़ी के सहारे कुछ दिन चलने की सलाह
औटवा। इस वीकेंड पर प्रधानमंत्री को अपने परिवार के साथ कुछ आनंद के पल बिताना भारी पड़ गया, आंतरिक सूत्रों के अनुसार बच्चों के साथ फ्राईस्बी खेलने के दौरान उनका पैर मुड़ गया जिससे उनकी एड़ी में मोच आ गई, फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें छड़ी के सहारे चलने की सलाह दी हैं। सोमवार को अश्वेत उद्यमियों के लिए की गई सरकारी लोन की घोषणा के मौके पर वह छड़ी लेकर मीडिया के सामने आएं। इसके पश्चात पीएमओ के प्रवक्ता एलेक्स वैलस्टेड ने बताया कि उनकी जांच में अन्य सभी अंग सुचारु रुप से कार्य कर रहे हैं परंतु फिर भी सावधानी के तौर पर उन्हें फिलहाल चलने के लिए छड़ी का उपयोग करना होगा, उन्होंने यह भी कहा कि अभी डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि नहीं की हैं कि प्रधानमंत्री को कितने दिन इसका उपयोग करना होगा। वैलस्टेड ने यह भी बताया कि अगले कुछ दिन प्रधानमंत्री पूर्ण रुप से डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे और अपने कार्यालय के कार्य नियमित करते रहेंगे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो देश के सबसे कम आयु के प्रधानमंत्री हैं जो आगामी क्रिसमस पर पूरे 50 वर्ष के होंगे।
Comments are closed.