टोरंटो में जल्द ही खुलेंगे 10 आउटडोर पूलस

- सिटी ऑफ टोरंटो ने लॉन्चिग किया नया बुकिंग सिस्टम

टोरंटो। शहर में जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं सिटी ऑफ टोरंटो लोगों को राहत देने के लिए नए प्रावधानों की योजना बना रहा हैं। बुधवार को इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मेयर जॉन टोरी ने कहा कि जल्द ही सिटी में 10 आउटडोर पूलस खोलने की योजना बनाई जा रही हैं जिससे लोगों को गर्मी से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सके। ज्ञात हो कि आगामी सोमवार से राज्य सरकार ने नए रिओपनींग की घोषणा कर दी हैं जिसके अंतर्गत पेटीयोस और गैर-महत्वपूर्ण रिटेल स्टोरों को भी खोलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने यह भी माना कि इस माह के अंत तक और अधिक रिओपनींग की घोषणाएं की जा सकती है।
टोरी ने यह भी कहा कि इस बार 10 पूलस को खोलने की अनुमति होगी जिसमें सनीसाईड गस रायडर भी शामिल होगा, इसके अलावा लोगों को यहां आने से पूर्व नए ऑनलाईन बुकिंग सिस्टम को आरंभ किया गया हैं, जिसकी जानकारी भी जल्द ही प्रसारित की जाएंगी। लोगों से अपील है कि वे सभी प्रकार से कोविड-19 के नियमों का पालन करें और कोई भी लापरवाही न बरते जिसके कारण सख्ती में इन पूलस को बंद करना पड़े। वर्तमान में सभी पूलस की क्षमता को 25 प्रतिशत तक कम किया गया हैं जिसे आगामी दिनों में और अधिक बढ़ा दिया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.