घरेलू पार्टी के दौरान 6 वर्षीय लड़की की पूल में डूबने से हुई मौत

- घरवाले मना रहे थे मृतक बच्ची का जन्मदिन

औसवा। शनिवार रात को एक पार्टी के दौरान बैकयार्ड में स्थित स्वीमिंग पूल में डूबने से एक अबोध बालिका की मृत्यु ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया। दुरहम प्रांतीय पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि घटना गत शनिवार को घर के पिछले हिस्से में हुई होगी जिसके लिए काफी अधिक संख्या में लोगों को अनुमति दी गई थी। बच्ची की मृत्यु का समाचार तब मिला जब पार्टी में बच्ची की खोज आरंभ हुई। पुलिस ने अपनी छानबीन के दौरान में पाया कि एक बच्ची पूल साईड देखी गई थी जिसके पश्चात से वह लापता हैं। पुलिस ने पूरे घर की छानबीन आरंभ की और अंत में यहीं नतीजा निकाला कि सबसे पहले पूल की सफाई करवाई जाएं जिससे सभी बातें स्पष्ट हो सके। रविवार को पुलिस के जांच दस्ते द्वारा अंतत: इस बच्ची के मिलने की पुष्टि की गई जिसे घर के पीछे बने स्वीमिंग पूल से मुर्दा प्राप्त किया गया। मृतक बच्ची को फौरन अस्तपाल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच दल ने पूरे घर की छानबीन के पश्चात स्वीमींग पूल में बच्ची की जांच हेतु जैसे ही ड्राईव मारी तो पूल के तल में एक बच्ची की बॉडी प्राप्त हुइ्र्र जिसे देख सभी आश्चर्य चकित रह गए। मामले की जांच आरंभ कर दी गई हैं और जल्द ही दोषियों को इसकी सजा सुनिश्चित की जाएंगी। घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मकान की मालकिन ने बताया कि यह पार्टी मृतक बच्ची के छठें जन्मदिवस के अवसर पर मनाई जा रही थी जिसमें उसने अपने जीवन के सुखद पांच वर्ष पूरे कर लिए थे। उन्होंने यह भी माना कि यह विचार करना ही अपने आपमें एक भयानक सपने जैसा है जिसमें यह  कहा जा रहा है कि उनकी बच्ची अब इस दुनिया में नहीं रहीं। पुलिस ने अभी तक इस मामले के लिए किसी के ऊपर भी दोषारोपण नहीं किया हैं मामले की गहरी छानबीन के पश्चात ही कोई फैसला लिया जाएंगा और पीड़ित परिवार को इस बारे में सूचना दी जाएंगी कि यह घटना किसी की सोची समझी साजिश थी या यह एक अन्जाने में हुई दु:खद दुर्घटना मात्र थी।

You might also like

Comments are closed.