राजनीति से रिटायरमेंट लेगी मक्कीना
- वर्तमान में केंद्र सरकार की कैबीनेट में निर्माण मंत्री का पद भार संभाल रही हैं
औटवा। केंद्रीय राजनीति में एक बड़ी घोषणा के अंतर्गत वर्तमान मे निर्माण मंत्री के रुप में कार्यरत कैथरीन मक्कीना ने भविष्य में दोबारा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी हैं, उन्होंने अपने संदेश में स्पष्ट कहा कि वह इस सत्र के पश्चात राजनीति से रिटायरमेंट ले लेगी। जहां एक बैंक ऑफ कैनेडा के पूर्व गर्वनर मार्क कारने ने लिबरल पार्टी ज्वाइंन की घोषणा करते हुए आगामी चुनावों में भागीदारी की बात स्वीकारी वहीं मक्कीना ने पार्टी के साथ साथ राजनीति ही छोड़ने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। सूत्रों के अनुसार मक्कीना ने लिबरल पार्टी 2015 में ज्वाइंन की थी जब उन्होंने एनडीपी का साथ छोड़ लिबरलस में प्रवेश किया था। गत सोमवार को उन्होंने यह बड़ी घोषणा करते हुए स्पष्ट कहा कि भविष्य में अब वह किसी भी पार्टी के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी। इस मौके पर आयोजित प्रैस वार्ता पर उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति में आएं लगभग आठ वर्ष बीत गए हैं और अब वह और अधिक इस क्षेत्र में नहीं रहना चाहती, उन्होंने अपने जीवन के लक्ष्य में यह उद्देश्य रखा है कि वह अपनी मांगों पर जीवन बिताएंगी, इसके लिए उन्हें चाहे कितना ही कष्ट क्यों नहीं सहना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि अब आगे वह अपने तीन बच्चों को समय देगी, परंतु उन्होंने यह भी स्वीकारा कि वह जीवन भर जलवायु परिवर्तन की लड़ाई लड़ती रहेगी और सत्ता में जो भी सरकार रहें और उनसे मदद की पेशकश करेगी तो इस विषय पर वह सदैव मदद के लिए आगे रहेंगी। ट्रुडो सरकार में भी उन्होंने राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्य योजना बनाई थी जिसमें उन्होंने अधिक कार्बन उत्सर्जन के लिए ”टैक्स ” की योजना बनाई जिसके लिए देश के कुछ राज्यों ने उनकी सरकार की नीति का विरोध करते हुए कोर्ट में इसे निरस्त करने की याचिका भी दाखिल की हैं। बताया जा रहा है कि ओंटेरियो, अल्बर्टा और सासकेटचवान आदि राज्यों ने सरकार के कार्बन उत्सर्जन टैक्स को पूरी तरह नकारते हुए इसे जनता से वसूल नहीं करने की नीति को अपनाया हैं। जानकारों के अनुसार मक्कीना जलवायु परिवर्तन के कई अहम मुद्दों के कारण हमेशा प्रचलित रही हैं और विपक्ष के निशाने पर भी रहती हैं, परंतु उन्होंने कहा कि उनके जीवन का उद्देश्य सच्चाईयों का सामना करते हुए बीताना हैं न कि डरकर चुप बैठ जाना हैं। वहीं दूसरी ओर कारने के बारे में बताते हुए कहा जा रहा है कि राजनीति में वह अभी अधिक प्रचलित नहीं हैं फिर भी बैंक ऑफ कैनेडा के गर्वनर पद पर वह पिछले 10 वर्षों से बहुत ही उम्दा कार्य कर रहे हैं। आशा जताई जा रही हैं अपनी श्रेष्ठ वित्तीय नीतियों के कारण उनका राजनीति का सफर भी अच्छा रहेगा और वह लिबरल पार्टी में भी एक अच्छे पद पर कार्य करेंगे।
Comments are closed.