भारतीयों के लिए वीजा बांड पर बंटी ब्रिटेन की कैबिनेट

लंदन, ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में भारत जैसे देशों से यात्रा पर आने वालों के लिए 3000 पौंड (करीब तीन लाख रुपये) का वीजा बांड भरने की विवादास्पद योजना को लेकर मतभेद उभर आए हैं।
ब्रिटेन के व्यापार मंत्री विंस केबल ने बुधवार को चेतावनी दी कि योजना से भारत के साथ संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। हालांकि इस योजना को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के विंस केबल ने बीबीसी से कहा, भारत और अन्य देशों में हमारे मित्रों ने इस योजना को लेकर नाराजगी जताई है। मैं और उप प्रधानमंत्री निक क्लेग इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि बांड को लेकर अधिक लचीला रवैया अपनाया जाए। जून में प्रस्तावित इस योजना के तहत कुछ उच जोखिम वाले देशों से ब्रिटेन आने वाले लोगों को छह महीने के वीजा के लिए 3000 पौंड का बांड भरना पड़ेगा। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, घाना, नाइजीरिया शामिल हैं।
योजना के मुताबिक यदि इन देशों से आने वाले लोग वीजा की अवधि से अधिक समय तक ब्रिटेन में ठहरते हैं तो बांड की राशि जब्त कर ली जाएगी। भारत के मंत्रियों ने इस योजना को लेकर गहरी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस योजना को लागू किए जाने के बारे में पूर्ण जानकारी मांगी है। इसे नवंबर में लागू किया जाना है।

 

You might also like

Comments are closed.