भारत के भ्रष्टाचार विरोधी कानून पर न्यूयॉर्क सम्मेलन में चर्चा

न्यूयार्क, सरकारी एजेंसियों और प्रतिष्ठानों में भारत के भ्रष्टाचार विरोधी कानून के असर और इसकी कारगरता पर यहां आयोजित एक विधि सम्मेलन में चर्चा हुयी। न्यूयार्क स्टेट बार एसोसिएशन और पेरिस स्थित इंटरनेशनल डेस एवोकेटस (यूआईए-इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायर्स) ने कल न्यूयार्क में सेमिनार का आयोजन किया।
ग्लोबल इंटीग्रिटी चैलेंजेस फॉर इंटरप्राइज मैनेजमेंट एंड एंटी करप्शन एण्ड एंटी मनी लांड्रिंग के दो दिवसीय सेमिनार में भाग लेने दुनिया के विभिन्न भागों से कॉरपोरेट वकील आए। भारत के उचतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और रायसभा के पूर्व सदस्य आर षणमुगासुंदरम भारत से आने वाले एकमात्र प्रतिनिधि रहे।
षणमुगासुंदरम ने कहा कि आज के विश्वव्यापी राजनीतिक, आर्थिक और विश्वास संकट के समय में निजी क्षेत्र से पारदर्शी और नैतिक कारोबारी कामकाज की अपेक्षा एक गर्मागर्म विषय है।

 

 

 

You might also like

Comments are closed.