अमेरिका चुनिंदा भारतीयों के लिए ÓÓफास्ट आप्रवासी चैनल खोलेगा
टोरंटो, अमेरिका ने उसके ग्लोबल ट्रेवलर प्रोग्राम,जिसमें चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को सामान्य आव्रजन और कस्टम प्रक्रिया को बायपास करने की अनुमति है, भारतीय नागरिकों के लिए खोलने की पेशक की है।
इस माह वाशिगंटन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति बराक ओबामा की संभावित मुलाकात के दौरान उक्त पेशकश को अंतिम रूप दिया जा सकता है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार यह सुविधा प्राप्त करने वाला भारत दूसरा विकासशील देश होगा, मेक्सिकन नगरिक पहले से ही इस सुविधा का लाभ उठा रहे है। विश्वस्न सूत्रों के अनुसार परीक्षण अवधि के दौरान कम से कम 150 भारतीय नागरिकों को इसके दायरे में लाया जाएगा। अमेरिका नागरिकों के नाम तथा आवश्यक पिंसगर प्रिंटस अमेरिकी कस्टम एवं बोर्डर प्रोटेक्शन एजेंसी को उपलब्ध कराएगा। अमेरिकी सूत्रो ने कहा है कि उनकी अपनी एजेंसिया पृष्ठभूमि की पड़ताल करेगी, जिसके बाद नामों को ग्लोबल एन्ट्री ट्रस्टेड ट्रेवलर नेटवर्वस में शामिल किया जाएगा। इस व्यवस्था की कार्ययोजना तैयार करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों एवं अंतर मंत्रालयीन बैठक अगले सप्ताह आहत की जाएगी। वर्तमान में दक्षिण कोरिया,नीदलैंण्ड, कैनेडा और मेक्सिको के नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा रहे है। अमेरिका के प्रत्येक एयरपोर्ट पर जिसमें न्यूर्याक सिटी और वाशिगंटन भी शामिल है,ग्लोबल ट्रेवलर कियोस्क लगा है। यात्रियो को कियोस्क तक जाना होता है, इसके बाद मशीन रसीद जारी करती है। जिसके यात्री सीधे बंगेज क्लेम एरिया और निर्गमद्वार तक जा सकता है।
Comments are closed.