गिरती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए ब्याज दर में नही किया गया इस वर्ष बदलाव : बैंक ऑफ कैनेडा

No change in interest rate this year to save falling economy: Bank of Canada

औटवा। बैंक ऑफ कैनेडा ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया कि महामारी काल में सबसे अहम कार्य अर्थव्यवस्था में संतुलन बनाएं रखना हैं। सेन्ट्रल बैंक के विशेषज्ञों ने भी माना कि वर्ष 2021 में भी विकास दर 6.0 प्रतिशत रहना ही अपने आप में एक चुनौती होगा। पिछले वर्ष भी वित्तीय विशेषज्ञां की राय में विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद थी, परंतु ऐसा नहीं हो पाया, जानकारों का यह भी कहना है कि यदि इस वर्ष भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ा तो अगले वर्ष अर्थात् वर्ष 2022 में देश की विकास दर 4.6 प्रतिशत रह सकती हैं। बैंक अधिकारियों ने यह भी माना कि इस महामारी काल में भी कैनेडियनस द्वारा 200 बिलीयन डॉलरस की बचत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया हैं। इस बचत से यह प्रमाणित होता हैं कि लोगों में अभी भी भविष्य को लेकर सार्थक उम्मीद हैं और यदि वास्तविक स्वरुप यहीं रहा तो जल्द ही अर्थव्यवस्था को संतुलित कर लिया जाएगा, सेन्ट्रल बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी माना कि इस समय अर्थव्यवस्था में गिरावट का सबसे बड़ा कारण बाजारों में बिक्री की कमी रही हैं। देश में बेरोजगारी की दर भी बहुत अधिक बड़ी, जिसके कारण अर्थव्यवस्था में वृद्धि करना बहुत अधिक कठिन हो गया। लोगों के पास रोजगार नहीं होने से उन्होंने अपने खर्चों में बहुत अधिक कमी कर ली जिसे आम जन-जीवन के इलाकों में पर्यावरण की मदद से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। केंद्र सरकार ने भी इस वर्ष बॉन्डस की खरीद पर 3 बिलीयन डॉलर की तुलना में 2 बिलीयन डॉलर पर ही अटक कर रह गई, जिसके कारण से ही यह माना जा रह ाहैं कि जल्द ही वित्तीय समस्याओं के हल हेतु सरकार बड़ा कदम उठाने वाली हैं।

You might also like

Comments are closed.