महामारी की समाप्ति हेतु अवश्य लगवाएं वैक्सीन : ब्रैम्पटन मेयर

Vaccine must be done to end the epidemic: Brampton Mayor

ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने आम जनता से अपील के लिए एक नया स्लोगन जारी करते हुए कहा कि ”बीकम ए पैन्डेमिक ऑफ द अनवैक्सीनेटड” की योजना को अपनाएं और भविष्य में अपने परिवार, मित्रों और पड़ोसियों को बचाने में श्रेष्ठ भूमिका अदा करें। ज्ञात हो कि इस बारे में मेयर पैट्रीक ब्राउन स्थानीय पील प्रांत के वैक्सीनेशन प्रबंधन अधिकारियों से भी मिलेंगे और वास्तविक उपलब्ध वैक्सीन की जांच भी करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में कहीं भी वैक्सीन को लेकर कोई भी निराधर सूचना न फैलाएं और न ही फैलने में अपनी असमर्थता जताते हुए इस कार्य से दूर हो जाएं। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस समय राज्य में तीसरी अनलोकिंग की तैयारिया आरंभ हो गई हैं। लेकिन प्रीमियर डाग फोर्ड ने माना कि सबसे पहले जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएंगी, सूत्रों के अनुसार पील प्रांत में लगभग 79 प्रतिशत ऐसे लोगों ने अपनी पहली डोज लगा ली हैं वहीं दूसरी डोज लगवानें वालों का आंकड़ा 54 प्रतिशत पर पहुंचा हैं। ब्राउन ने यह भी कहा कि इस समय अपने-अपने कार्योलयों में जाने से पूर्व सभी को वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाना होगा और यदि किसी भी प्रमाण पत्र में यह पाया गया कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई ठगी की गई है तो उसे तुरंत ही अमान्य माना जाएगा और उसके पहली डोज को भी अनुचित घोषित कर दिया जाएगा। ब्राउन ने अपने संदेश में लोगां को बतया कि बिना वैक्सीन के यह राज्य वैसे ही समाप्ति की कगार पर होगा, इसलिए बिना वैक्सीन के रहने की बजाएं महामारी से बचने के लिए जल्द से जल्द आयु श्रेणी के अनुसार वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने यह भी बताया कि केवल देश में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में कई देशों ने वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के लिए अपने देश में प्रवेश पर ही रोक लगा दी हैं और इसके अलावा कई कार्यों में भी वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के ऊपर इतने अधिक प्रतिबंध लगा दिए हैं कि वे अपने आपकों एक कैदी मानने लगा हैं।

You might also like

Comments are closed.