ब्रैम्पटन निवासी महिला और 3 बच्चियों की मौत के आरोपी को कोई पछतावा नहीं : कोर्ट
Accused in death of Brampton resident woman and 3 girls has no remorse: Court
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन में एक सड़क दुर्घटना में मारी गई 36 वर्षीय महिला और उसके तीन छोटे बच्चों की मौत पर सभी आश्चर्यचकित हैं, ज्ञात हो कि महिला अपने आगामी 37वें जन्मदिवस के सामान के लिए बाजार जा रही थी जिसके साथ उसके तीन बच्चे भी थे तभी उसकी कार को सामने से आ रही इन्फिनीटी जी35 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला और उसके तीनों बच्चों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे कोर्ट में पेश करने पर यह पाया गया कि आरोपी को इस दुर्घटना के लिए कोई पछतावा नहीं हैं, जिस कारण से उसे कड़ी से कड़ी सजा मिल सकती हैं। ज्ञात हो कि गत 18 जून, 2020 को टोरबन रोड़ और कंट्रीसाइड ड्राइव के निकट यह सड़क दुर्घटना घटी थी जिसमें कार में सवार चारों यात्रियों की मौत सुनिश्चित कर दी गई थी। इस दुर्घटना में पीड़ित महिला के साथ उसकी छ: वर्षीय लड़की कलारा, तीन वर्षीय लड़की लिलीयाना और एक वर्षीय लड़की मिला की मौत हो गई थी। कोर्ट में पेश किए आरोपी ब्रेडी रॉबरटसन को इस बात पर कोई अफसोस नहीं जिसके लिए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में अपने बचान में यह बात स्वीकारी, वहीं दूसरी ओर अपने पूरे परिवार को खो चुकी मृतका की बहन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात को स्वीकारा हैं।
Comments are closed.