एक तिहाई लोगों ने अपना घर खरीदनें की इच्छा छोड़ी : सर्वे
- पिछले दिनों किए गए एक ऑनलाईन सर्वे में यह स्पष्ट कहा गया कि मकानों की आसमान छूती कीमतों के कारण देश के लगभग एक-तिहाई लोगों ने अपना घर खरीदने की इच्छा को समाप्त कर फिलहाल किराये पर रहने को ही उचित बताया।
टोरंटो। कोविड-19 महामारी संकट के मध्य एक चौंका देने वाला सच सामने आया हैं जिसमें एक ऑनलाईन सर्वे में यह स्पष्ट कहा गया कि मकानों की आसमान छूती कीमतों के कारण देश के लगभग एक-तिहाई लोगों ने अपना घर खरीदने की इच्छा को समाप्त कर फिलहाल किराये पर रहने को ही उचित बताया। ज्ञात हो कि यह ऑनलाईन सर्वे पूर्ण रुप से अबाकस आंकड़ों के आधार पर लिया गया था जिसे ओंटेरियो रियल स्टेट एसोसिएशन द्वारा करवाया गया था। इस सर्वे में यह देखा गया कि 65 प्रतिशत लोग जो पहले अपना घर खरीदने के लिए योजना बना रहे थे वे अब मकानों की कीमतें बढ़ जाने के लिए दुविधा में हैं और अब वे लोग इस विचार को त्यागने के लिए मजबूर है। ज्ञात हो कि जून 2021 के प्राप्त आंकड़ों से यह सिद्ध हुआ कि इस वर्ष औसतन मकानों के दामों में कमी आई, रिपोर्ट में यह भी माना गया कि मई की तुलना में जून माह में होम सेल के घरों की संख्या में भी कमी देखी गई, आंकड़ों के अनुसार मई में जहां 11,951 घरों के सौदे हुए वहीं जून में यह घटकर 11,106 पर ही अटक गए, परंतु दूसरी ओर यह भी माना गया कि यह आंकड़े पिछले वर्ष जून में दर्ज 8,645 की संख्या से कहीं अधिक है। जानकारों का यह भी कहना है कि मकानों की कम बिक्री के पीछे का मुख्य कारण शहर में अत्यधिक गर्मी का पड़ना बताया जा रहा हैं, जिसमें लोग सुबह के समय अधिक घरों से बाहर नहीं निकल रहे जिससे इस प्रकार की डील बहुत कम हो रही है, इसके अलावा मकानों की कीमतों में भी कमी देखी गई जिसके अनुसार जून में मकानों की औसत कीमत 1,108,453 डॉलर से घटकर 1,089,536 डॉलर पर पहुंच गई हैं जबकि पिछले वर्ष टोरंटो में स्थानीय मकानों का औसत मूल्य 931,131 डॉलर था, जिसमें वृद्धि दर्ज की गई हैं। रियल स्टेट के विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि पिछले वर्ष गर्मी कम पड़ने के बावजूद रियल स्टेट में इतनी अधिक बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई थी, टीआरआरईबी के प्रमुख सर्वेक्षक जेसन मरसर का कहना है कि यह वृद्धि बाजार के लिए संतोषजनक हैं और भविष्य में बाजार के सुधार के लिए वृद्धि आवश्यक भी थी, जिससे कैनेडियन अर्थव्यवस्था में सकारात्मक संदेश व्याप्त हो सके। उन्होंने इस बात पर चिंता भी जाहिर करते हुए कहा कि मई की तुलना में जून में होम सेल्स में 13 प्रतिशत की गिरावट कुछ चिंता अवश्य उत्पन्न करती हैं, परंतु आगे के समय में इसमें संतुलन कायम हो जाएंगा। आंकड़ों के अनुसार मई में जहां 18,586 घर बिके वहीं जून में यह घटकर 16,189 तक रह गए।
Comments are closed.