अमेरिकी विधायक औटवा-व्हाईट हाऊस पर कैनेडा-अमेरिका बॉर्डरस को खोलने के लिए बना रहे हैं दबाव
वाशिंगटन। प्रख्यात अमेरिकी विधायकों का कहना है कि दोनों देशों को अपनी व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सीमाओं को खोलना अनिवार्य हो गया हैं, कैनेडियन अमेरिकन बिजनेस काउन्सिल के सीईओ स्कॉटी ग्रीनवूड ने अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि दोनों देशों को वैक्सीन लगे हुए लोगों को आवा-जाही की अनुमति दें जिससे पुरानी व्यापारिक गतिविधियां पुन: बहाल हो सके, उनका मानना है कि इस समय महामारी काल में दोनों देश गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, इसलिए जल्द से जल्द इसमें सुधार के लिए बॉर्डरस को खोलना अत्यंत आवश्यक हो गया हैं। ग्रीनवूड ने इसके लिए अमेरिकन विधायकों से भी दोनों देशों की संसदों पर दबाव बनाने की सलाह दी हैं और कहा कि इसका लाभ न केवल दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को होगा बल्कि इन देशों में आने वाले प्रवासी पर्यटकों व कामगारों को भी रोजगार के नए अवसर मिलने पर वे अधिक से अधिक संख्या में इन देशों में आवास करेंगे।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों ओंटेरियो के नियाग्रा प्रांत के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्तफा हीरजी ने कहा कि इस समय कैनेडा-अमेरिका की सीमाओं को यथावत खोलना संकट भरा होगा। पर्यटन व व्यापार को लेकर दोनों देशों की सरकारों पर सीमाओं को खोलने का दबाव बनाया जा रहा हैं। कैनेडा द्वारा अमेरिका – कैनेडा यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंधों की समाप्ति को बीते दो सप्ताह बाद केंद्र सरकार पर भारी दबाव बनाया जा रहा है कि वे इस बारे में जल्द ही अपनी नीतियों में छूट जारी करें और पिछले कई महीनों से बॉर्डरों पर आवा-जाही के बंद होने के कारण व्यापारिक व सामाजिक तौर पर चल रही बंदी को पुन: सुचारु किया जाएं। जानकारों का यह भी मानना था कि सरकार इस बारे में 21 जून तक कोई घोषणा कर सकती हैं, परंतु ऐसा हुआ नहीं। देश में कोविड-19 की स्थिति में भी वांछित सुधार के पश्चात यह आशा जताई जा रही हैं कि सरकार बॉर्डर संबंधी प्रतिबंधों में अवश्य ही छूट की घोषणा करेंगी। फिलहाल प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने ताजा बयान में यह माना है कि अभी तो किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जा सकती और इसके लिए देश में पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा तभी उचित बयान जारी किया जा सकता हैं। आंकड़ों के अनुसार अभी तक पूरे देश में 62 प्रतिशत की जनसंख्या ने अपनी पहली डोज ले ली हैं, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। फिलहाल प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने ताजा बयान में यह माना है कि अभी तो किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जा सकती और इसके लिए देश में पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा तभी उचित बयान जारी किया जा सकता हैं। डॉ. हीरजी ने माना कि अभी भी देश उस स्थिति में नहीं पहुंचा हैं जहां सब कुछ सामान्य रुप से खोल दिया जाएं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यह अवश्य माना कि जल्द ही देश के अधिकतर सभी राज्य रिओपनींग की घोषणाएं कर सकते हैं जिसकी योजनाएं वे अपने क्षेत्रों में होने वाले सुधारों के आधार पर करेंगें। इस बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों और महामारीविदें से चर्चा चल रही हैं। उन्होंनें पत्रकारों को आगे बताया कि व्हाईट हाऊस ने भी अपने पिछले सप्ताह के बयान में यह स्वीकारा था कि अभी तक इस बात पर कोई निर्णय नहीं बन पाया है कि कैनेडा के साथ गैर-महत्वपूर्ण सीमावर्ती व्यापार व अन्य यात्राएं सामान्य की जाएं।
Comments are closed.