कोविड-19 वैक्सीन लेने वालों की आयु जल्द ही 60 वर्ष तक की जाएंगी : टोरी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने अपने संबोधन में यह स्पष्ट किया कि जल्द ही राज्यों में वैक्सीनेशन की आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष कर दी जाएंगी, उन्होंने इस बात पर सुनिश्चितता जताते हुए माना कि देश में वैक्सीन की आपूर्ति सुचारु होने के पश्चात आयु सीमा को घटा दिया जाएगा और 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन की सीमा को घटाते हुए 60 वर्ष या उससे अधिक कर दिया जाएगा। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय अधिक से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए और अपने आपको सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाएं।  कैनेडियन सरकार ने इस बारे में यह भी सुनिश्चित करते हुए कहा कि जल्द ही अमेरिका से फाईजर-बायोनटेक वैक्सीन की 1.2 मिलीयन डोजस की आपूर्ति होगी और इसके अलावा ऑक्सफोर्ड से एस्ट्रा जैनेका डोजस भी भारी मात्रा में आपूर्ति किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रीमियर डाग फोर्ड ने भी माना कि इस सप्ताह मॉर्डना वैक्सीन की आपूर्ति जहां 300,000 डोजस प्राप्त होने वाले थे वहीं केवल 90,000 डोजस से ही संतुष्ट होना पड़ा हैं, परंतु सरकार अपने वादे को अवश्य निभाएंगी और इसके लिए जल्द ही सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर 75$ के नागरिकों को वैक्सीनेशन का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने यह माना कि आपूर्ति का संकट अवश्य ही गंभीर रुप से सामने आ रहा हैं, परंतु सरकार इस संकट को जल्द ही हल कर लेगी इसके लिए उन्होंने बताया कि एस्ट्राजैनेका का आपूर्ति को भी सुनिश्चित कर लिया गया हैं, उन्होनें यह भी माना कि यदि उनके अनुसार स्थितियां सामान्य रही तो जल्द ही वैक्सीनेशन की आयु सीमा को और अधिक घटाकर 60 वर्ष कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर टोरंटो फायर प्रमुख मैथ्यू पेग का दावां है कि अगले कुछ दिनों में शहर के कई क्लिनिक पूर्णत: बुक हो सकते हैं, सिटी का अपील लोगों पर प्रभावी हो रहा हैं और वे तेजी से पंजीकरण की ओर अग्रसर भी हो रहे है। मेयर टोरी ने अपने संबोधन में यह भी दोहराया कि कोविड-19 का नया वैरिएंट अभी तक कितना अधिक प्रसारित हो गया हैं इस कारण से अन्य देशों ने कैनेडा से दूरी बनाना  आरंभ कर दिया हैं। मैथ्यू ने यह भी माना कि आगामी समय में वैक्सीनेशन को लेकर और अधिक अफरा-तफरी मच सकती हैं। इसके लिए सरकारों को प्रबंधन आरंभ कर देना चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार से ठग प्रवृत्ति के लोग ऐसी स्थितियों का लाभ नहीं उठा सके और लाभार्थियों को उचित प्रकार से इन क्लिनिकों में वैक्सीन लग सके।

You might also like

Comments are closed.