आपके दिल की धडक़न को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करेगी यह मशीन

टोरंटो, साइंटिस्ट्स ने हार्ट बीट और नाड़ी के स्पंदन का ढंग पढक़र मोबाइल फोन और कंप्यूटर को ऑन करने वाला रिस्ट बैंड नाइमी तैयार किया है। इस रिस्ट बैंड को यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में विकसित किया गया है। इसमें हार्ट बीट को रीड करने के लिए एक वोल्टमीटर है। इसका इस्तेमाल कार को अनलॉक करने और ऑनलाइन शॉपिंग में पेमेंट करने के लिए भी किया जा सकता है। इस डिवाइस के आने से उम्मीद जताई जा रही है कि यह आगे चलकर कंप्यूटर, मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पासवर्ड की जगह ले लेगा।
कंपनी ने शुरुआत में खरीदे गए ढाई लाख नाइमी रिस्ट बैंड की कीमत 50 पौंड रखी है, वहीं इसके बाद कस्टमर्स को हर बैंड के लिए 63 पौंड चुकाना होगा। यह बैंड 2014 की शुरुआत में कस्टमर्स को भेजे जाएंगे।
बॉलिवुड और हॉलिवुड की कई साइंस फिक्शन फिल्मों में हार्ट बीट को पढक़र कंप्यूटर ऑन होते हुए दिखाया गया है। कैनेडा की कंपनी बायोनिम ने इसे हकीकत में बदल दिया है। कंपनी ने हार्ट बीट पढऩे वाला रिस्ट बैंड तैयार किया है। इसमें हार्ट बीट को रीड करने के लिए हार्ट आईडी है।
हर शख्स के फिंगर प्रिंटस की तरह ही हृदय की गति और उसके वाइब्रेशन का तरीका भी अलग होता है। लिहाजा बैंड पहनने वाले व्यक्ति के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास जाते ही मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि ऑन हो जाते हैं। माना जा रहा है कि इस बैंड से स्मार्ट टीवी को ऑन और ऑफ किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि मंगलवार को ऐपल ने दो नए आई-फोन मार्केट में उतारे। इसमें पहली बार फोन को ऑन करने और ऑनलाइन खरीदारी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है।

You might also like

Comments are closed.