ईस्टर पर बाहर घूमने की कोई भी योजना नहीं बनाएं : प्रीमियर डाग फोर्ड

टोरंटो। ओंटेरियो के प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने संदेश में स्पष्ट कहा कि राज्य में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के कारण उनकी जल्द ही कैबीनेट के साथ बैठक होने वाली हैं, जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि राज्य में इस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए क्या नए नियम जारी किए जाएं, जिससे स्थितियां नियंत्रित हो सके, प्रीमियर ने यह भी माना कि एक बार फिर से राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा हैं और इस बार हम पहले की भांति में कोई भी लापरवाही नहीं बरतेंगे और न ही पूर्व स्थापित नीतियों को ही दोहराया जाएंगा। बल्कि उनका दावां हैं कि इस समस्या के समाधन हेतु नई कारगर योजनाओं को साकार किया जाएगा जिसका भरपूर लाभ राज्य के निवासियों को मिलेगा। फोर्ड ने यह भी बताया कि एक बार फिर से अस्पतालों में बैडस की कमियां, मरीजों की लंबी कतारें और किसी भी उपचार हेतु घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ रही हैं। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जाहिर करते हुए माना कि जनवरी के पश्चात से राज्य में एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में अत्यधिक वृद्धि हो रही हैं, जिसके कारण जल्द ही इस स्थिति से बचने के लिए नए निर्देश जारी किए जाएंगें, इसी श्रेणी में प्रीमियर ने यह भी माना कि लोग आगामी ईस्टर मनाने के बारे में बिल्कुल भी विचार नहीं करें, क्योंकि राज्य में पहले से ही कोविड-19 प्रकोप के बारे में कई गलत धारणाएं फैल चुकी हैं और इस बार यदि कोविड-19 के नए वैरिएंटस के बारे में भ्रांतियां फैलाई गई और लोगों ने इसका पालन नहीं किया तो भयंकर महामारी को विकराल रुप लेने से कोई नहीं रोक सकेगा, इसलिए स्वयं व अपने परिजनों, मित्रों का ध्यान रखते हुए आगामी ईस्टर पर उचित दूरी बनाएं रखने का संकल्प करें और इसे मानने लिए समय-समय पर एक -दूसरे को भी जागरुक करते रहें, तभी प्रीमियर द्वारा स्वयं इस बारे में हस्तक्षेप करने का विचार करने की अपील की गई। फोर्ड ने अपने संदेश में कहा कि ईस्टर तो प्रतिवर्ष आएंगा परंतु यदि किसी भी परिवार का एक भी सदस्य इस संक्रमण के कारण मृत्यु को प्राप्त होता हैं तो सरकार अपना सुरक्षा घेरा टूटा हुआ मानेगी। फोर्ड ने यह भी चेताया कि यदि सार्वजनिक अपील का उल्लंघन करते हुए कोई भी पाया गया तो उसे अत्यधिक जुर्माना देने के लिए भी तैयार रहना होगा।

You might also like

Comments are closed.