मैट्रोलिंक्स की ओंटेरियो लाईन में प्रस्तावित बदलावों के कारण स्थानीय पार्कस नष्ट हो जाएंगे : एलईसीएसी
टोरंटो। टोरंटो की कुछ सामाजिक संस्थाओं का कहना है कि मैट्रोलिंक्स की ओंटेरियो लाईन पर होने वाली विस्तार योजना के अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं से इस लाईन के निकटवर्ती क्षेत्रों में आने वाले सभी स्थानीय पार्कस नष्ट हो जाएंगे, परिवहन विभाग व मैट्रोलिंक्स ने इन योजनाओं के लिए अन्य सामाजिक संस्थाओं से इस बारे में कोई भी सलाह नहीं ली, जिसके कारण यह विवाद उठ रहा हैं। संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस योजना के अंतर्गत ब्रुस मैके पार्क, साल्टर सेंट. पार्केटी और गैरार्ड डॉग पार्क आदि पूर्ण रुप से नष्ट हो जाएंगे। माना जा रहा है कि इन सामाजिक संस्थाओं ने यह भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस बारे में अधिक विचार नहीं किया गया तो संस्थाएं इसका भारी विरोध प्रदर्शन भी करेगी। वहीं दूसरी ओर मैट्रोलिंक्स के प्रवक्ता एनी मारी एकिन्स का कहना है कि इस योजना में पहले ही बहुत अधिक विलंभ हो गया हैं और अब और अधिक देरी नहीं की जा सकती संस्थाओं को इस योजना से होने वाले लाभों पर भी विचार करना होगा, जिसके लिए सार्वजनिक जानकारी दे दी गई हैं, उन्होंने यह भी माना कि इसके लिए कुछ स्थानों पर स्थापित हरियाली को नष्ट करना पड़ सकता हैं परंतु विकास के लिए कुछ कठोर निर्णय अवश्य लेने होंगे तभी इसका लाभ आने वाली पीढ़ी को होगा। परिवहन की निर्माण योजनाओं को बढ़ाने से व्यापार और रोजगार में अत्यधिक वृद्धि संभव हो सकेगी। उन्होंने यह भी माना कि योजनाओं के विस्तार में इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाएगा कि कम से कम हरित क्षेत्रों को नष्ट किया जाएं, एकिन्स ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि हमारी योजना में ब्रुस मैके पार्क को नष्ट करने का कोई प्रावधान नहीं हैं जिस बारे में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं।
Comments are closed.