एशियन के विरोध में उठ रहे विवादों के लिए आयोजित की गई जागरुकता रैली

कैनेडा में भारतीय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें खालिस्तानी समर्थकों द्वारा परेशान किया जा रहा है। दरअसल यहा पर रह रहे भारतीयों ने आरोप लगाया है कि भारत में चल रहे किसान आंदोलन के चलते खालिस्तानी समर्थक उन्हें निशाना बना रहे हैं।

औटवा।  कैनेडा में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भारत सर्तक हो गया है। नए कृषि कानूनों के समर्थन करने वाले भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों को धमकियां मिल रही है। इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह मुद्दा कैनेडाई अधिकारियों के समक्ष भी उठाया। उधर, आज कैनेडा में भारतीय मूल के कुछ लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ लोग एनडपी सांसद जगमीत सिंह के कार्यालय के बाहर विरोध – प्रदर्शन करते हुए नजर आए। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन के चलते उन्हें खालिस्तान समर्थकों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।  बता दें कि कैनेडा में भी कृषि कानूनों के प्रति लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कृषि कानूनों के समर्थन में तिरंगा रैली निकालने पर कैनेडा में भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों को धमकियां मिलने संबंधी रिपोर्टों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भी अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि कैनेडा में भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों को धमकियां मिलने और डराने संबंधित रिपोर्ट सामने आई हैं। ये धमकियां कैनेडा में कुछ तत्वों की तरफ से आई हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिकों को ऐसी किसी भी घटना की रिपोर्ट स्थानीय कनाडाई पुलिस को करने की सलाह दी गई है। साथ ही इसके बारे में तत्काल औटवा स्थित भारतीय उच्चायोग और भारतीय कांसुलेट को भी सूचना देने के लिए कहा गया है। नए कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों को धमकियां मिलने संबंधी रिपोर्टों पर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि ओटावा और नई दिल्ली दोनों जगह यह मामला कनाडाई अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि वे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं। कनाडा में भी कृषि कानूनों के प्रति लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कृषि कानूनों के समर्थन में तिरंगा रैली निकालने पर कैनेडा में भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों को धमकियां मिलने संबंधी रिपोर्टों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, श्कनाडा में भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों को धमकियां मिलने और डराने की इन रिपोर्टों को हमने देखा है। ये धमकियां कनाडा में कुछ तत्वों की तरफ से आई हैं।श् उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिकों को ऐसी किसी भी घटना की रिपोर्ट स्थानीय कैनेडाई पुलिस को करने की सलाह दी गई है। साथ ही इसके बारे में तत्काल ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग और भारतीय कांसुलेट को भी सूचना देने के लिए कहा गया है।

You might also like

Comments are closed.