मैरी सिमॉन बनी देश की 30वीं गर्वनर जनरल
- कैनेडा की पहली इन्डीजीनियस महिला बनी सर्वोच्च पद की अधिकारी
औटवा। मैरी सिमॉन को देश की 30वीं गर्वनर जनरल के रुप में पद भार देते हुए प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने पत्रकारों को बताया कि यह बदलाव की एक शुरुआत हैं, जिसके लिए सभी का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण हैं। ज्ञात हो कि सिमॉन का यह पद पूर्व गर्वनर जनरल जूली पायटी के जनवरी में पद त्याग के बाद दिया गया। ट्रुडो ने यह भी बताया कि नए गर्वनर जनरल की नियुक्ति समारोह में केवल कुछ महत्वपूर्ण लोगों को ही आमंत्रित किया गया था, जिन्हें भी कोविड-19 के निर्देशों के अंतर्गत मास्क लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी थी, इसके अलावा पूरा कार्यक्रम वर्चुअल रुप से पूर्ण किया गया। नवनिर्वाचित गर्वनर जनरल सिमॉन ने प्रधानमंत्री व चयनकर्त्ताओं का धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह नियुक्ति फर्स्ट नेशनस के निर्माण में एक कारगर कदम साबित होगा। अपने पहले संबोधन में सिमॉन ने देश के युवाओं का आगाज करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही आगे की नीतियां बनानी सबसे अधिक सफल होगी जिससे देश को एक नई राह पर ले जाया जा सकता है।
Comments are closed.