बेबी बंप में छुपाकर कोकीन की स्मगलिंग, एयरपोर्ट पर हुआ पर्दाफाश
टोरंटो , कोलंबिया में पुलिस ने कैनेडा की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला देखने से गर्भवती लग रही थी। बेबी बंप को देखकर किसी को अहसास तक नहीं हुआ कि ये सब नकली है। नकली बेबी बंप का बहाना बनकर वो अपने पेट में कोकीन छिपा कर ले जा रही थी। लेकिन उसकी चालाकी काम नहीं आ सकी और वो एयरपोर्ट पर ही पकड़ी गई।
महिला तस्कर ने अपना माल पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों से बचाने के लिए तस्करी का आनोखा तरीका अपनाया। खुद को प्रेगनेंट दिखाकर अपने नकली बेबी बंप के अंदर वो 2 किलो कोकीन छिपाकर ले जा रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के आदार पर कैनेडा की रहने वाली 28 साल की तबिता ली रिची कैनेडा की फ्लाइट लेने एयरपोर्ट पर पहुंची। उसके पेट के उभार से लग रहा था वह प्रेगनेंट है।
बेबी बंप में छुपाकर कोकीन की स्मगलिंग, एयरपोर्ट पर हुआ पर्दाफाश एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी चेकिंग के दौरान एक महिला इंस्पेक्टर ने पाया कि रिची का बेबी बंप कुछ यादा ही ठंडा और सख्त है। इंस्पेक्टर को शक उसपर शक हो गया तो उन्होंने फौरन इसकी छानबीन शुरु कर दी। उसे वहीं पर रोककर पूछताछ होने लगी। छानबीन के बाद बता चला कि महिला ने नकली बेबी बंप में 2 किलो कोकीन छुपा रखा है।
खुद को प्रेगनेंट दिखाने के लिए उभरे हुए पेट वाला नकली खांचा लगाया हुआ था। जैसे ही उसका बेबी बंप उतारा गया तो सब हैरान रह गए। अंदर से यह खांचा खाली था और इसमें 2 किलोग्राम कोकीन रखी गई थी। रबर से बने इस नकली बंबी बंप के खुलासे के बाद म हिला को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि इस वक्त कोलंबिया की जेलों में 874 विदेशी नागरिक बंद हैं, जिनमें से यादातर ड्रग्स की स्मगलिंग करते हुए अरेस्ट किए गए थे।
Comments are closed.