सीरिया संकट का राजनीतिक समाधान चाहता है कैनेडा

Stephen Harperओटावा, कैनेडा ने सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान और इसके रासायनिक हथियारों को नष्ट किए जाने पर सहमति जताई है। विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड ने यहां मंगलवार को कहा, जैसा कि हमने पहले कहा था कि सीरिया में खूनखराबे को रोकने का एकमात्र उपाय राजनीतिक समाधान है।
बेयर्ड ने कहा कि उनका देश अमेरिका एवं अन्य देशों के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की कोशिश का समर्थन करता है। उन्होंने कहा, रासायनिक हथियारों को नष्ट करना पूरे क्षेत्र और सीरिया के हित में होगा, जिसकी मौजूदगी से सरकार ने सालों से इंकार किया है। बेयर्ड ने यह भी स्वीकारा कि सीरिया सरकार के पास मौजूद हथियारों के भंडार को अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण में लेना और उसे नष्ट करना आसान काम नहीं है।
बेयर्ड ने कैनेडा के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कार्यक्रमों का अनुसरण करने और सीरिया मसले पर अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम करने का भरोसा दिलाया।
इससे पहले प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने 29 अगस्त को कहा था कि उनका देश सीरिया में खुद सैन्य कार्रवाई नहीं शुरू करेगा, हालांकि उन्होंने अन्य सहयोगी देशों के प्रति समर्थन जताया था और कार्रवाई की जरूरत से सहमति जताई थी।

You might also like

Comments are closed.