पूर्व अफगान अनुवादक ने केंद्र सरकार से परिवार को कैनेडा बुलाने की लगाई गुहार
औटवा — वर्ष 2012 से कैनेडा में रह रहे पूर्व अफगान अनुवादक ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा है कि उसे अपने अन्य परिजनों को भी कैनेडा में अस्थाई निवास की अनुमति दी जाएं। उसने अपनी याचिका में कहा कि तालिबान द्वारा लगातार अफगानिस्तान पर किए जा रहे हमलों के कारण उसका पूरा परिवार भय के माहौल में वहीं अटका हुआ हैं। उन्होंने आगे बताया कि पिछले कार्य के पश्चात से वह तो कैनेडा में रह गए, परंतु उसके अभिभावक और भाई-बहन सभी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, जिन्हें कैनेडा में बुलाने की अनुमति पारित की जाएं। ज्ञात हो कि कैनेडियन सरकार के रिसेटलमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत वर्ष 2008 और 2012 में 800 अफगानियों को कैनेडा में स्थापित करने की बात कहीं गई थी, परंतु अभी तक इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं हो पाई हैं। अपना पूरा नाम प्रकाशित नहीं करवाते हुए खान ने बताया कि यदि जल्द ही उनके अभिभावकों को कैनेडा आने की अनुमति नहीं दी गई तो कोई भी अप्रिय घटना उनके साथ हो सकती हैं, जिसके लिए वह शीघ्रता कर रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2001 में की गई कैनेडियन सरकार की घोषणा पर चर्चा करते हुए कहा कि उस समय यह घोषणा हुई थी कि हजारों अफगानियों को जो किसी न किसी प्रकार से कैनेडियन कार्यों व सांस्कृतिक कार्यों के साथ जुड़े हैं उन्हें कैनेडा की अस्थाई नागरिकता प्रदान की जाएंगी, जिसके लिए वर्तमान लिबरल सरकार ने भी पिछले कुछ दिनों पूर्व बात को दोहराया था। प्रवासी मंत्री मारको मेंडीसीन को इस विषय पर ज्ञापन देते हुए खान ने बताया कि उनके परिवार की भांति कई ऐसे अफगानी वहां खतरे में हैं जिनसे कैनेडा के व्यापार व अन्य कौशल कार्यों के उत्थान में भारी मदद मिल सकती हैं। वह जल्द से जल्द अफगानिस्तान में अटके हुए अपने परिवार की मदद करना चाहते हैं और उन सभी अफगानियों की भी सुरक्षा का प्रबंध कैनेडियन सरकार द्वारा चाह रहे हैं जो इस समय कैनेडा में निवास के इच्छुक हैं। सरकार द्वारा पिछले दिनों कहीं बात को अमल में लाते हुए उन्हें यह अनुमति 72 घंटों में दे दी जाएं जिससे वह समय रहते अपने परिवार को वहां से निकालने का कार्य कर सके, उन्हें आशा ही नहीं पूरा विश्वास हैं कि अफगानिस्तान में इन नागरिकों के कौशल व ज्ञान का लाभ कैनेडा में अवश्य विस्तार होगा और इसका लाभ देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाने के लिए किया जा सकेगा।
Comments are closed.