ओंटेरियो में जिम, थियेटरों और रेस्टोरेंटस में दिखाना होगा वैक्सीनेशन का प्रमाण : सूत्र

 

टोरंटो। आगामी 22 सितम्बर से ओंटेरियो अपनी अंतिम रिओपनींग की घोषणा कर देगा जिसके पश्चात से राज्य के अधिकतर सभी गैर-महत्वपूर्ण संस्थानों को भी खोलने की अनुमति होगी। परंतु अभी फिलहाल सरकार ने इन सभी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुछ नए नियमों की घोषणा भी की हैं जिसके अनुसार राज्य के सभी जिमस, थियेटरों और रेस्टोरेंटस आदि में प्रवेश के लिए निवासियों को वैक्सीनेशन का प्रमाण दिखाना होगा। इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया गया है कि अन्य किसी रिटेल शॉपिंग और आउटडोर डाइनींग के लिए वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी, परंतु किसी भी गेदरींग के आयोजन के लिए पूर्ण वैक्सीनेशन प्रमाण की अवश्य ही आवश्यकता होगी। ज्ञात हो कि सरकार ने भी वैक्सीनेशन प्रमाण के महत्व को समझते हुए वैक्सीन पासपोर्ट को मान्यता दे दी हैं और इसकी उपलब्धता के लिए तेजी से कार्य चल रहा हैं।

वैक्सीन पासपोर्ट नीति कैनेडा के अन्य प्रांतों में भी कार्यन्वित हो चुकी हैं जिसमें ब्रिटीश कोलम्बिया, क्यूबेक और मनीटोबा विशेष रुप से शामिल हैं। ज्ञात हो कि ब्रिटीश कोलम्बिया में सभी गैर-महत्वपूर्ण संस्थानों को आगामी 13 सितम्बर से खोल दिया जाएंगा। जबकि वहां पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्ति की संभावित तिथि 24 अक्टूबर बताई जा रही हैं, वहीं ओंटेरियो में 12 वर्ष की आयु तक की 83 प्रतिशत जनसंख्या ने वैक्सीन लगवा ली हैं, जबकि अन्य संख्या में 76 प्रतिशत लोगों ने पहली डोज लगवाई हैं तो वहीं दूसरी डोज लगवाने वालों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा हैं। राज्य के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. इशाक बोगोच ने बताया कि ओंटेरियो देश का सबसे अधिक सुरक्षित स्थान बन गया हैं जहां के अधिकतर प्रांतों ने अपने पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य पूर्ति में बहुत अधिक सफलता हासिल कर ली हैं और जल्द ही पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य को भी प्राप्त कर लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए कोई भी व्यापारी एप देख सकते हैं जिसमें चेकमार्क या ‘क्रॉस’ से संबंधित व्यक्ति की वैक्सीनेशन की स्थिति प्रमाणित हो सकेगी। इस एप को उपयोग करने वाला अपने फोटो सहित पहचान पत्र को क्यूआर कोड के साथ जमा करवाएं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह प्रणाली आगामी 22 अक्टूबर तक चलेगी। इस संबंध में कोई भी ईमेल या हैल्थ कार्ड/ आईडी आदि द्वारा अधिक जानकारी की आवश्यकता नहीं होगी। क्यूआर कोड में स्वास्थ्य जांच को भी दर्शाना इतना अधिक आवश्यक नहीं रखा गया हैं। यह जानकारी बस बिजनेस वर्ग को उनके उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन की जानकारी मात्र देने के लिए हैं। इसमें से कुछ बिजनेसों को इस श्रेणी से मुक्त रखा गया हैं जिसमें नाई की दुकान और हेयर सलूनस आदि प्रमुख हैं जोकि पिछले कई महींनों से महामारी के कारण बहुत बुरी स्थितियों से गुजर रहे हैं, परंतु उन्हें भी सावधानी के साथ निर्देशित सभी नियमों का अवश्य पालन करना होगा अन्यथा कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। ओंटेरियो के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरेन मूरे ने पत्रकारों को बताया कि इस समय हम किसी भी जोखिम को साधारण नहीं मान सकते और न ही किसी भी लापरवाही वाले कृत्य को अनभिज्ञ कर सकते है, इसलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी होगी। जिससे किसी भी कारण से ओंटेरियो में कोई भी जोखिम नहीं बढ़ सके।

नए नियमों में वैक्सीनेशन की संभावनाएं बढ़ी  :
डॉ. ईशाक बोगोच ने पत्रकारों को बताया कि ओंटेरियो में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से हो रहा हैं, लोगों में इसके प्रति बढ़ती जागरुकता को देखकर प्रोत्साहन हो रहा हैं। उन्होंने यह भी माना कि जल्द ही हम भी फ्रांस, क्यूबेक, बी.सी. की भांति अपने लक्ष्य पूर्ति की ओर बढ़ेगे और सभी प्रकार की गैर-महत्वपूर्ण काम धंधों को भी खोल देंगे। जिससे स्थितियां सामान्य होने में एक कदम और आगे बढ़ सकेंगे।

You might also like

Comments are closed.