सिटी कर्मचारियों की कार्यालयों में हुई ‘नियमित’ वापसी
- मेयर जॉन टोरी ने माना कि अब जल्द ही लगभग 10,000 सिटी कर्मचारी अपने-अपने संबंधित कार्यालयों में वापसी करेंगे
टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो के आंतरिक सूत्रों ने यह सुनिश्चित कर दिया कि वर्क एट होम के माध्यम से कार्य करने वाले अधिकतर कर्मचारी अब जल्द ही कार्यालयों में लौटेंगे, इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मेयर जॉन टोरी ने बताया कि सिटी के लगभग 10,000 कर्मचारी अपने -अपने विभागों में पिछले कई महीनों से वर्चुअली कार्य कर रहे हैं, परंतु अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया काफी हद तक पूर्ण होने के पश्चात सिटी भी अपने कर्मचारियों की वापसी को सुनिश्चित कर रही हैं जिससे लोक स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का कार्य सुचारु रुप से चल सके।
मेयर जॉन टोरी ने पत्रकारों को बताया कि सभी वर्क एट होम पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके अलावा इनकी सुरक्षा और नियमितता पर भी सभी प्रबंध कर दिए गए हैं। जिसके लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी लापरवाही न बरती जाएं और अगले कुछ सप्ताह में सिटी का कार्य सुचारु रुप से पटरी पर आ सके। लोगों से अपील करते हुए टोरी ने यह भी कहा कि स्थानीय लोग इस बारे में कार्यों के नियमित होने तक धैर्य बनाएं रखे और हमारा सहयोग करें जिससे कार्य शीघ्रता के साथ और जल्द ही नियमित हो सके।
टोरी ने यह भी बताया कि कुछ कर्मचारियों को सीधे सिटी हॉल में नहीं बुलाया गया हैं उनके लिए सिटी हॉल के निकट भवन में अन्य व्यवस्था भी की गई हैं और राज्य में आने वाले चौथी लहर की संभावना से सुरक्षा के अन्य उपायों को भी प्राथमिकता दी गई हैं।
Comments are closed.