टोरंटो। टोरंटो न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी की महिला उम्मीदवार सिडनी कोल्स ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा कि उनके बयान के लिए हमेशा खेद रहेगा। सूत्रों के अनुसार कोल्स का संबंध इजराईल के साथ वैक्सीन आपूर्ति से भी हैं, जिसके कारण उन्होंने विवादित बयान दिया। ज्ञात हो कि वह इन चुनावों में एनडीपी की ओर से नोवा स्कोटिया के डैन औशबोरने से खड़ी हुई थी, जहां से इस घोषणा के पश्चात उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और पार्टी को प्रचार के सभी सामान को भी वापस कर दिया।
पार्टी प्रवक्ता जॉर्ज साउल ने मीडिया को बताया कि पार्टी ने भी उन्हें निष्कासित करके विवादों से बचने का रास्ता अपनाया। इन विवादों के पश्चात गत दिवस सिडनी कोल्स ने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि उन्हें ऐसे बयान से बचना चाहिए था। परंतु अभी भी उन्हें ऐसा लगता हैं कि इजराइल को मिलने वाली वैक्सीन की आपूर्ति में कुछ और अधिक अच्छे प्रबंध हो सकते हैं जिसके लिए यदि कैनेडा मदद करें तो यह संतुलित हो जाएंगा। लेकिन अभी तक इस बात के कोई भी प्रमाण नहीं मिल पाएं है कि वह इन सब मामलों में लिप्त हैं।
उन्हांने यह भी कहा कि जातिवाद के विरोध में वह हमेशा खड़ी रहेगी और चुनाव के पश्चात भी देश से जातिवाद मिटाने के लिए परस्पर कार्य करती रहेगी। एनडीपी ने अपनी अधिकारिक वैबसाईट से भी उनकी प्रोफाई को हटा दिया हैं।
Comments are closed.