भारतीयों के विदेशी खाते कब्जे में ले सरकार, इनकम टैक्स खत्म हो: स्वामी

New-Delhi-BJP-leader-Subramanian-Swamy-addressing-a-press-conference-at-the-par--

नई दिल्ली,बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने देश की इकॉनमी को उबारने के लिए इनकम टैक्स पूरी तरह खत्म करने और काले धन की पनाहगाह वाले 70 देशों में भारतीयों के खातों का राष्ट्रीयकरण करने का सुझाव दिया।

स्वामी ने अपनी जनता पार्टी के बीजेपी में विलय के बाद पार्टी मुख्यालय में आयोजित अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘2014 में एनडीए सरकार बनने पर अर्थव्यवस्था पर छाए काले बादलों को हटाने तथा आर्थिक वृद्धि दर प्रति वर्ष 10 प्रतिशत पर ले जाने के लिए कुछ कठोर सुधारों की जरूरत होगी।’

स्वामी ने सुझाव दिए कि इनकम टैक्स पूरी तरह खत्म कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्पाद शुल्क को चुस्त दुरुस्त बनाकर शीर्ष राजस्व देने वाली केवल 25 जिंसो पर ही शुल्क लगाया जाए और एक अध्यादेश जारी कर कालाधन रखने वालों की पनाहगाह 70 देशों के बैंकों में भारतीय नागरिकों के खातों को सरकार अपने कब्जे में ले ले। स्वामी ने हवाला कारोबार से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की।

You might also like

Comments are closed.