राजनाथ को नहीं मिली मुजफ्फरनगर जाने की अनुमति
नयी दिल्ली,दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जिला जाने से आज रोके गए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह उनकी पार्टी के नेताओं को अलग से निशाना बना रही है.
उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात कर दबाव डालेगा कि वह केंद्र को इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने के लिए कहें.
सपा पर उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में जब जब यह पार्टी सत्ता में आई है, उसने दंगों को हवा दी है. उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह राष्ट्रपति से मिल कर उन्हें दंगा प्रभावित इलाकों की स्थिति से अवगत कराएगा.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलना और हालात का जायज़ा लेना चाहता था. लेकिन जिला प्रशासन ने यह कह कर मुझे जाने की अनुमति नहीं दी कि वर्तमान स्थिति के चलते ऐसा संभव नहीं होगा.’’ उन्होंने कहा कि समाचार चैनलों के हाल के स्टिंग आपरेशन से साबित हो गया है कि हिंसा में उन लोगों की भूमिका है जो आज उत्तर प्रदेश की सत्ता में हैं.
उनके अनुसार, ‘‘सपा और बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्थिति से लाभ उठाना चाहते हैं.’’
सिंह ने बताया कि दंगा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, वहां हुई क्षति तथा हिंसा के कारणों की जांच के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक दल के नेता हुकुम सिंह की अध्यक्षता में समिति बनाई है. 24 सितंबर को राष्ट्रपति से भेंट के समय इस समिति की रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाएगी.
Comments are closed.