भयंकर तूफान ने फिलीपीन, ताइवान को हिलाया, चीन की ओर आगे बढा

946_full

मनीला: इस वर्ष के सबसे शक्तिशाली तूफान उसागी के कारण आज फिलीपीन और ताइवान में मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवा चलने से पेड़ टूटकर गिर गए और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. यह भयंकर तूफान हांग कांग की ओर तेजी से बढ रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ रहे इस तूफान के कारण फिलीपीन के उत्तर की ओर बेटेंस द्वीपसमूह में संचार व्यवस्था चरमरा गई और फसलें तबाह हो गईं.

बेटेंस के गवर्नर विसेंटे गाटो ने मनीला में डीजेडबीबी रेडियो से कहा, ‘‘ तूफान बहुत भयंकर है. मैं इस समय बाहर भी नहीं निकल सकता. कई पेड़ टूट गए हैं और बिजली भी नहीं है.’’ किसी के मरने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है.

अधिकारियों ने बताया कि ताइवान में कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं और नौका सेवाएं बाधित हो गई हैं. खासकर दक्षिण और पूर्व में स्कूल, होटल और कार्यालय बंद है.

उसागी तूफान दक्षिणी चीन की ओर तेजी से बढ़ रहा है. हांगकांग में अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण शहर को गंभीर खतरा है और लोगों को इस बारे में सतर्क कर दिया गया है.

You might also like

Comments are closed.