बो शिलाई के मामले में रविवार को आएगा फैसला
चीन में भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग के आरोपों के कारण बदनाम हुए कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता बो शिलाई के मामले में एक अदालत रविवार को फैसला सुनाएगी.
जिन्नान शहर में इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने कहा है कि वह रविवार को फैसला सुनाएगी. अदालत ने बो के मामले में पिछले महीने पांच दिनों में सुनवाई पूरी कर ली.
बो (64) पर रितखोरी, गबन और पद के दुरूपयोग का मामला है. उनके खिलाफ उनकी पत्नी गु कैलाई सहित कई गवाहों ने अदालत के समक्ष कहा कि इस पूर्व कम्युनिस्ट नेता ने 35 लाख डॉलर की घूस ली और फ्रांस में एक आलीशान मकान खरीदा.
वह चोंगकिंग शहर में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख थे. आरोप है कि इस पद पर रहते हुए उन्होंने तमाम भ्रष्टाचार किए.
Comments are closed.