शैक्षणिक व बाल कल्याण कर्मचारियों के लिए खुले 10 और वैक्सीन क्लिनिक : ओंटेरियो सरकार

10 more vaccine clinics open to educational and child welfare workers: Government of Ontario

#Canadahindinews #Canadanews #Canada #Toranto

टोरंटो। शैक्षणिक व बाल कल्याण कर्मचारियों को अब वैक्सीनेशन के लिए अधिक परेशानी नहीं झेलनी होगी, इसका निवारण करते हुए ओंटेरियो सरकार ने अपनी ताजा घोषणा में बताया कि जल्द ही राज्य के विभिन्न 10 ईलाकों में वैक्सीनेशन क्लिनिकों को खोला गया है।

गत 8 जनवरी से राज्य के कई क्षेत्रों में यह सेवा आरंभ की जा चुकी हैं जिसमें टोरंटो, रिचमोन्ड हिल, मिसिसॉगा, वाघन, पिकरींग, हैमीलटन, ओकवीले और ब्रैम्पटन आदि प्रमुख हैं जहां ये क्लिनिक खोले गए हैं, सूत्रों के अनुसार इन क्लिनिकों में राज्य के सभी शैक्षणिक व बाल कल्याण कर्मचारियों को प्रमुखता दी जाएंगी, इसके लिए सबसे पहले वे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

एफएच हैल्थ द्वारा यह भी कहा गया कि जल्द ही कंपनी की वैबसाईट पर सभी व्यापारियों और अन्य सामाजिक लोगों के लिए भी टेस्टींग और स्क्रीनींग की सुविधाएं भी आरंभ कर दी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 17 जनवरी से राज्य सरकार स्कूल खोलने पर भी अपना निर्णय सुना सकती हैं, इसलिए स्कूल कर्मचारियों व अन्य स्टाफ की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन चक्र को और अधिक मजबूत करना हमारा प्रमुख दायित्व होना चाहिए, इस श्रेणी में यह कदम उठाया जा रहा हैं। इन क्लिनिकों को पूरे सप्ताह के सातों दिन खोला जा रहा हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों को पूर्ण वैक्सीनेट्ड किया जा सके।

ज्ञात हो कि सरकार ने गत 5 जनवरी से राज्य के स्कूलों को पूर्णत: बंद करने की घोषणा कर दी थी और फिलहाल सभी स्कूलों में ऑनलाईन पढ़ाई चल रही हैं और इस बारे में कि आगे स्कूलों को खोलना है या नहीं, इस बात का निर्णय सरकार 17 जनवरी को अपनी आम बैठक में ले सकती हैं। इसके लिए पहले सुरक्षा चक्र को पक्का करने के लिए इन वैक्सीनेशन क्लिनिकों को सामान्य किया गया, जिससे किसी भी प्रकार के अप्रबंधन के कारण वर्तमान जोखिम अधिक नहीं हो सके।

मेयर जॉन टोरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा स्कूलों को पुन: खोलने के निर्णय से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि अभी भी कितने स्टाफ सदस्य पूर्ण वैक्सीनेट्ड नहीं, आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंनें कहा कि अभी भी लगभग 8500 अतिरिक्त नियुक्तियां की आवश्यकता सिटी को हैं जिसके पश्चात ही सामान्य कार्यवाही हो सकती हैं।

You might also like

Comments are closed.