मॉन्ट्रीयल में मंकीपॉक्स के मामलों में आई बढ़ोत्तरी, स्थिति नियंत्रण में

- संबंधित अधिकारियों ने भी इन केसों में वृद्धि होने पर जताई गहरी चिंता

Monkeypox cases increase in Montreal, situation under control

मॉन्ट्रीयल। महामारी विदें का कहना है कि एक बार फिर से देश में मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि (Monkeypox cases increase in Montreal) लोगों की चिंता को बढ़ा रहा हैं, परंतु उनका मानना है कि इस प्रकार से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचेगे। उन्होंने यह भी बताई कि इस प्रकार से अचानक मामलों में बढ़ने का मुख्य कारण अमेरिका में पाबान्दियों में खुली छूट और वैक्सीनेशन दर में भारी कमी को बताया जा रहा हैं, वैसे समय-समय पर केंद्र सरकार द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए कई अभियान भी चलाएं जा रहे हैं। जिससे इस संबंध में सभी को इसके होने के प्रारंभिक लक्षणों का ज्ञान हो और वह तुरंत अपने ईलाज के लिए निकट के अस्पताल में जा सके।

मॉन्ट्रीयल के लोक स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. जीनेवीयेवे बरगनटन ने पत्रकारों को बताया कि सिटी की स्थिति अभी भी नियंत्रित हैं परंतु इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं कि हम सभी लापरवाही बरतें, जल्द ही इन निकटवर्ती शहरों में आयोजित अपनी यात्राओं को रद्द करें, जानकारों का यह भी मानना है कि इस समय डरने के स्थान पर जागरुकता फैलाने की अति आवश्यकता हैं, लोगों को उस भ्रम से बाहर आना होगा कि हम वैक्सीनेट्ड हैं तो पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं। संक्रमण का नया प्रारुप भी बहुत अधिक महंगा हैं इसलिए लोगों से अधिक से अधिक मदद लेने के लिए प्रार्थना भी की जा रही हैं। जिससे कम से कम लोगों को इस बार केंद्र व राज्य सरकारों के सुरक्षा चक्र की बात को मानने के लिए अधिक समय न लगे।

वहीं दूसरी ओर संयुक्त राज्य अमेरिका में भी मंकीपाक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मंगलवार को नवीनतम अपडेट के अनुसार, अमेरिका में मंकीपाक्स के मामलों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई है।  जारी अपडेट से पता चलता है कि न्यूयार्क में सबसे अधिक मामले हैं। यहां 990 लोग मंकीपाक्स से संक्रमित हैं। उसके बाद कैलिफोर्निया (356) और इलिनोइस (344) का स्थान है। अन्य राज्य जहां मामले तीन अंकों में है, वे हैं- फ्लोरिडा (273), जार्जिया (268) और टेक्सास (220) और कोलंबिया जिला (139)। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में परीक्षण बाधाओं को देखते हुए, मंकीपॉक्स के मामलों की गिनती कम होने की संभावना है।

गत 23 जुलाई को, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपाक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दिया। डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से समलैंगिंक समुदाय के साथ मिलकर काम करने और प्रभावित समुदायों के स्वास्थ्य , मानवाधिकारों और गरिमा की रक्षा के लिए उपाय करने का आह्वान किया। मंगलवार तक, मंकीपाक्स के मामले 18 हजार से पार (18 ,095 ) पहुंच गए हैं। अमेरिका में पहली बार बच्चों में मंकीपाक्स के मामलों की पहचान हुई। कैलिफोर्निया में दो बच्चे, जो अमेरिका के मूल निवासी नहीं है, वायरस से संक्रमित पाए गए। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने एक बयान में कहा कि यह घरेलू संचरण का परिणाम है। बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है। उनका इलाज किया जा रहा है।  मंकीपाक्स अब तक 75 देशों में फैल चुका है और इसके 16,000 से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं। अब तक पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है।

You might also like

Comments are closed.