अमेरिकी मिसाइल रोधी प्रणाली का सफल परीक्षण
वाशिंगटन- अमेरिकी सेना ने गुरुवार को कहा कि छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को निशाना बनाने में सक्षम मिसाइल रोधी प्रणाली का सफल परीक्षण प्रशांत महासागर में किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि यह पूरी तरह वास्तविक परीक्षण था। इसमें लक्ष्य के प्रक्षेपण का समय पहले से नहीं बताया गया था। लक्ष्य बहुत ही जटिल था।
पेंटागन ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे हवाई स्थित प्रशांत मिसाइल रेंज से लघु दूरी की की मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया। लक्ष्य उत्तर पश्चिम में समुद्र की ओर बढ़ा।
लक्ष्य के प्रक्षेपण के बाद द्वितीय पीढ़ी के एजिस बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा हथियार प्रणाली से सुसजित यूएसएस लेक एरी युद्धपोत ने अपने रडान पर मिसाइल का पता लगाया और उसे नष्ट करने के लिए दो मिसाइलें दागी। दोनों में से पहली मिसाइल ने ही लक्ष्य को नष्ट करने में सफलता हासिल कर ली।
Comments are closed.