अनुराग, अभिनव अलग तरह के निर्माता: रणबीर

images (5)मुंबई – बॉम्बे वेलवेट में निर्माता अनुराग कश्यप के साथ काम कर रहे रणबीर कपूर, अनुराग के निर्माता भाई अभिनव कश्यप के साथ बेशरम में काम कर चुके हैं। रणबीर कहते हैं कि कि दोनों के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है। रणबीर ने कहा कि दोनों अलग तरह के निर्माता हैं। मैं अभिनव के साथ हास्य फिल्म बेशरम की है, जबकि अनुराग की बॉम्बे वेलवेट गंभीर विषय पर आधारित है। बेशरम में रणबीर गली के चतुर लडक़े की भूमिका में दिखेंगे, जबकि बॉम्बे वेलवेट में वह मुक्केबाज के तौर पर नजर आएंगे। रणबीर ने बताया कि बॉम्बे वेलवेट में मैं गंभीर व्यक्ति का किरदार निभा रहा हूं। इसमें मैं मुक्केबाज की भूमिका में हूं। यह 1950 और 1960 के दशक की कहानी है। हमने बॉम्बे वेलवेट की 50 प्रतिशत शूटिंग कर ली है। श्रीलंका में भी हमने इसकी शूटिंग की है। यह दिलचस्प किरदार पर आधारित दिलचस्प फिल्म है। बॉम्बे वेलवेट में अनुष्का शर्मा और करण जौहर भी दिखेंगे। अपने किरदारों के साथ प्रयोग करके रणबीर खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद को आजमा रहा हूं, क्योंकि अगर आप प्रयास नहीं करते तो मजा नहीं आता। मैं अपनी छवि को तोडऩा और दर्शकों को अचंभित करना चाहता हूं। अभिनव साधारण फिल्म बनाना चाहते थे। अलग-अलग शैलियां करने के लिए मैंने फिर से प्रयोग किया है। 30 वर्षीय रणबीर ने कहा कि दर्शक मुझे तमाचा मार सकते हैं और कह सकते हैं कि बर्फी जैसी फिल्में करो, लेकिन अगर मैं कोशिश नहीं करूंगा तो इसे जानूंगा कैसे। 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतर रही बेशरम में रणबीर के माता-पिता यानी नीतू कपूर और ऋषि कपूर भी नजर आएंगे।

 

You might also like

Comments are closed.