हरियाणा में ऑनर किलिंग, प्रेमी युगल की हत्या से माहौल गरम

नई दिल्ली -झूठी शान के लिए हत्या के संदिग्ध मामले में हरियाणा के रोहतक जिले के एक गांव में एक छात्र और एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय धर्मेन्द्र का शव कुचले हुए सिर के साथ रोहतक जिले के कलानौर गांव में उसके घर के बाहर पड़ा हुआ था, तो दूसरी ओर 20 वर्षीय निधि का उसके परिवार ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया था।
पुलिस ने हत्या में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में लडक़ी के परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया है। ये घटना बुधवार शाम रोहतक जि़ले के घरणौती गांव में हुई। हरियाणा पुलिस ने बताया कि उन्होंने लडक़ी की मां, पिता और भाई को गिरफ़्तार किया है। पुलिस को शक है कि ये दोहरी हत्या ऑनर किलिंग यानी इज़्ज़त के लिए की गई हत्या का मामला है।
दोनों अछे दोस्त थे और रोहतक में एक कॉलेज में पढ़ते थे। ये दोनों मंगलवार से लापता थे, जिससे दोनों के विवाह कर लेने की अफवाह फैली हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के परिवार अपने-अपने घर छोडक़र भाग चुके हैं। दोनों परिवारों का अता-पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है। खाप पंचायत के नियमों के अनुसार एक ही गांव या समुदाय में शादी करने की अनुमति नहीं है।

You might also like

Comments are closed.