Marco Mendicino : प्रतिबंधित हथियारों की दोबारा खरीद पर नजर रखने के लिए केंद्र सरकार ने आरंभ किया ‘वैराईटी ऑफ ऑप्शनस’

Marco Mendicino: To keep an eye on the re-purchase of banned weapons, the Central Government has started 'Variety of Options'

Marco Mendicino: To keep an eye on the re-purchase of banned weapons, the Central Government has started 'Variety of Options'
Marco Mendicino: To keep an eye on the re-purchase of banned weapons, the Central Government has started ‘Variety of Options’

Marco Mendicino : टोरंटो। लोक सुरक्षा मंत्री मारको मेंडीसीनो ने अपने ताजा बयान में माना कि इस समय केंद्र सरकार ने अपनी योजना प्रतिबंधित हथियारों की दोबारा खरीद पर नजर बनाएं रखने के लिए और योजना को कार्यन्वित किया हैं, जिसके अंतर्गत वेे ‘लुकिंग एट वैराईटी ऑफ ऑप्शनस’ द्वारा प्रतिबंधित हथियारों की पुन: खरीद की पूरी कार्य प्रणाली पर उचित नजर रख सकेंगे और यह भी जान सकेंगे कि इस योजना में भी अपराधी तत्व के लोग अपनी मंशा पूरी करने के लिए नियमों की अनदेखी कर निर्देशों का उल्लंघन करें।

इस संबंध में कैनेडियन पुलिस प्रमुख ने केंद्र सरकार से अपील की हैं कि पुलिस को इस संबंध में और अधिक शक्तियां प्रदान की जाएं जिससे वे सरकार द्वारा पारित इस निर्देश में प्रतिबंधित 1500 मॉडलों और वैरिएंटों को उचित प्रकार से शामिल किया जा सके, जिसमें एआर-15 और रुगर मिनी-14 भी शामिल हैं। इस प्रकार की बंदूकों को लोगों को मारने में अधिक प्रयोग किया जाता हैं न कि शिकार करने या खेल आदि में प्रयोग करने के लिए।

COVID-19 : कैनेडा के कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों में चीन की यात्रा व यात्रियों पर प्रतिबंध एक राजनैतिक कदम : विशेषज्ञ

ज्ञात हो कि सरकार ने इस आदेश में इस बात को शामिल किया था कि बंदूक बेचने वाले के संबंध में अधिक जानकारी नही ली जाएंगी, जबकि पुलिस का मानना है कि इस बिक्री प्रणाली द्वारा वे हथियारों के प्रमुख तस्करों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। वहीं दूसरी ओर सरकार का कहना है कि वे प्रत्येक स्तर पर इस कार्य को कार्यन्व्ति कर रहे हैं, जिससे इस योजना के मूल लाभों को प्राप्त किया जा सके और सरकार के पास अधिक से अधिक हथियार संग्रहित हो सके जबकि अन्य कारकों पर भी उचित ध्यान लगाया जा रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.