Covid Test : चीन से कैनेडा जाने वाले यात्रियों के लिए कोविड जांच अनिवार्य
Covid test mandatory for passengers traveling from China to Canada
Covid Test : औटवा। चीन, हांगकांग और मकाउ (China, Hong Kong and Macau) के यात्रियों को कनाडा की उड़ान भरने से पहले कोविड जांच की रिपोर्ट पेश करनी होगी, जो दो दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। रिपोर्ट में यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित न होने की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें विमान में सवार होने की अनुमति दी जाएगी। शनिवार को जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, चीन, हांगकांग और मकाउ से आने वाले दो साल या उससे अधिक उम्र के सभी यात्रियों के लिए पांच जनवरी से प्रस्थान से पहले कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा। बयान में कहा गया, ”ये प्रस्तावित स्वास्थ्य उपाय राष्ट्रीयता और टीकाकरण की स्थिति से परे सभी हवाई यात्रियों पर लागू होंगे। संबंधित उपाय अस्थायी हैं, जो 30 दिन तक प्रभावी रहेंगे। अधिक डेटा और साक्ष्य उपलब्ध होने पर इन उपायों पर पुनर्विचार किया जाएगा।”
कैनेडा से पहले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और इटली भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड जांच की रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर चुके हैं। बयान में कैनेडियन सरकार ने कहा कि उसने चीन में कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि और इन मामलों के संबंध में महामारी विज्ञान एवं जीनोम अनुक्रमण डेटा की सीमित उपलब्धता के मद्देनजर नए जांच उपाय लागू किए हैं।
सरकार के मुताबिक, कैनेडा की उड़ान में सवार होने से पहले यात्रियों को विमानन कंपनी को कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, जो प्रस्थान से दो दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। यात्री आरटी-पीसीआर या एंटिजन जांच में से किसी की भी रिपोर्ट पेश कर सकते हैं। देश में फिलहाल इस आदेश को अस्थाई तौर पर लागू किया गया हैं और यह माना जा रहा है चीन में बढ़ते कोविड के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कैनेडियन स्वास्थ्य विभाग ने इस आदेश को पारित किया, जिसके लिए देश में कई प्रकार के कार्यक्रम आरंभ किए जाने की योजना बनाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी संदेश के अनुसार कोविड-19 की नेगेटिव टेस्ट (negative test of covid-19) रिपोर्ट को एयरलाईन में प्रवेश के समय दिखाना होगा और इसकी वैधता यात्रा के दो दिन पूर्व रिपोर्ट की ही होगी।
इस आदेश के अंतर्गत यह भी सुविधा दी गई हैं कि यात्री इसे पीसीआर टेस्ट या एंटीजन टेस्ट जोकि किसी भी कथित स्वास्थ्य संस्थ या अनुमोदित लैब याा टेस्टींग प्रावधानकत्र्ता का होना चाहिए। इस आदेश में यह भी कहा गया कि जिन मरीजों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आई हो उन्हें 10 दिन पूर्व फ्लाईट को छोडऩा होगा और अगले 90 दिनों तक उसे किसी भी प्रकार की यात्रा की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा यात्रियों को कई अन्य प्रकार के प्रमाण भी प्रस्तुत करने होगें कि उसे अभी हाल फिलहाल में कोविड का कोई भी लक्षण नहीं प्रतीत हो रहा हैं। वहीं ब्रिटीश कोलम्बिया के स्वास्थ्य मंत्री एडरीन डिक्स ने कहा कि औटवा का यह आदेश सराहनीय हैं और कैनेडियनस की सुरक्षा के लिए पारित किए इस आदेश का सभी पार्टियों को स्वागत करना चाहिए।
Comments are closed.