Cyber Attack : टोरंटो। टोरंटो के प्रख्यात बच्चों के अस्पताल पर हुए साईबर हमले (Cyber attack on Toronto’s renowned children’s hospital) के कारण पिछले दिनों संबंधित पीडि़तों के परिजनों को अनेक प्रकार के संकटों का सामना करना पड़ा, वैश्विक रनसमवेयर नामक कंपनी के ऑपरेटरों ने माना कि गत दिनों लॉकबिट नामक रनसमवेयर ग्रुप के एक संगठन ने अस्पताल के साईबर सिस्टम को अपना निशाना बनाया और इससे संबंधित सभी लोगों को लगातार कई दिनों तक इंटरनेट संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इस बात की पूर्ण जानकारी गहन छानबीन के पश्चात पता चली कि इस साईबर हमले के पीछे रनसमवेयर हैं, जिसके पश्चात कंपनी ने 31 दिसम्बर को अपना सार्वजनिक माफीनामा जारी करते हुए माना कि कुछ अनदेखी करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो। पिछले दिनों मीडिया को मिली जानकारी के लिए इस साईबर हमले के कारण लगातार कई दिनों को कॉल करने में समस्या उत्पन्न हुई जिससे यह संकट देश में बढ़ रहा था। परंतु समय से इसका निवारण आरंभ कर दिया गया।
Toronto Food Bank : इस वर्ष भी कठिनाईयों का सामना करेंगे टोरंटो के फूड बैंक
ब्रिटीश कोलम्बिया के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि यह समस्या अस्पताल के डीक्राईप्टर के कारण उत्पन्न हुई। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि इस बार की गलती को सुधारते हुए हम भविष्य में यह ध्यान रखेंगे कि ऐसा कुछ नहीं हो। इस समस्या से बचने के लिए मलवेयर कंपनी ने अपनी सहभागिता दिखाई और अस्पताल को इस संकट से उबारा। अस्पताल प्रशासन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अब अस्पताल का आईटी विभाग पूर्ण रुप से साईबर प्रभावों से दूर हो चुका हैं और जल्द इसकी कम्युनिकेशन की सभी दलीलें समाप्त हो जाएंगी और स्थितियां सामान्य हो जाएंगी।
गत दिनों अस्पताल में हुए साईबर हमले के कारण लैबोरैट्रिी में हुए सभी प्रयोगों में त्रुटियां आई, इसी प्रकार के डिजीटल हमलों की जानकारी देते हुए आगे की कार्यवाहियों में कोई समस्या उत्पन्न न हो इसलिए इसका निवारण किया गया।
Comments are closed.