Toronto News : हिंसा के बाद मेयर ने कैनेडियन्स और अन्य आंगतुकों को सुरक्षा का दिया आश्वासन
Toronto News : टोरंटो। मैक्सिकन सिटी माजाटलन के मेयर एडगर गोनजाटलन ने जारी एक वीडियो में देशवासियों और यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को यह आश्वासन दिलाया कि अब यह सिटी पूर्णत: शांत हैं और भविष्य में इस प्रकार की कोई हिंसा यहां नहीं होगी। इस वीडियो में वह सिटी में आएं कई कैनेडियन पर्यटकों के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आएं और उसमें दिखाया गया कि पर्यटक अपने होलीडे सीजन का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि ये कैनेडियनस और विदेशी पर्यटक अपने पूरे विश्वास के साथ यहां भ्रमण कर रहे हैं और सिटी अब पूरी तरह से शांत हो गई हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अब चारो ओर शांति हैं, कोई समस्या नहीं, कोई संकट नहीं, कोई चिंता नहीं केवल आनंद ही आनंद हैं। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने दिखाया कि सिटी के रैस्टोरेंटस सैलानियों से भरे हुए हैं और वहां की गलियों में, गैलरियों में लोग प्रसन्नता से घूम रहे हैं। इस वीडियो को फेसबुक पेज पर भी डाला गया हैं, जिसमें प्रांतीय पर्यटन को प्रोत्साहन देने की बात को स्वीकारते हुए अन्य लोगों को बिना किसी भय के इस शहर में आने का निमंत्रण दिया गया हैं।
ज्ञात हो कि गत दिनों ड्रग सरगना के बेटे की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा से शहर में हुई गोलीबारी से 10 सैन्यकर्मियों समेत 29 नागरिकों की मौत की पुष्टि की गई थी। सूत्रों के अनुसार अल चापो दुनिया के सबसे कुख्यात ड्रग्स माफिया में शामिल हैं। अमेरिका की एक अदालत उसे आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है। 62 साल के अल चापो को अवैध हथियार रखने के लिए 30 साल की सजा सुनाई गई थी। कहा जा रहा है कि मैक्सिको की जेल में बंद ड्रग सरगना जोकि एल चापो गुजमैन के बेटे ओविडियो गुजमैन की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क गई है।
ड्रग माफियाओं और सैन्यकर्मियों के बीच हो रही गोलीबारी में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। रक्षा मंत्री लुइस क्रेंसेसियो सैंडोवल ने बताया, अब तक 10 सैन्यकर्मियों व 19 ड्रग गैंग के सदस्यों की मौत हो चुकी है। किसी नागरिक को नुकसान की खबर नहीं है। ड्रग सरगना की गिरफ्तारी के बाद पूरे शहर में अशांति फैल गई है।
यहां ड्रग माफियाओं ने सड़कों पर अवरुद्ध कर दिया हैं और वाहनों में आग लगा दी है। इसके अलावा एक एयरपोर्ट को भी निशाना बनाए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, प्लेन पर भी गोलीबारी की गई है, जिसके बाद से सुरक्षा बल उन्हें काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2019 में सुरक्षा बलों ने ओविडियो को देश के उत्तरी राज्य सिनालोआ में कुछ समय के लिए हिरासत में रखा था। हालांकि, उस वक्त उसे ड्रग गिरोह के हिंसक बदले की आशंका के चलते जल्दी रिहा कर दिया गया था। मैक्सिको में ड्रग गिरोहों के बीच हिंसक झड़प आम बात है। ऐसे में ओविडियो की जान को खतरा था, इसलिए उसे छोड़ दिया गया था।
Comments are closed.