Toronto News : डाऊनटाउन चैराहा 2 सप्ताह तक लिए बंद

Downtown intersection closed for 2 weeks

Downtown intersection closed for 2 weeks
Downtown intersection closed for 2 weeks

Toronto News : टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि वर्तमान में किंग स्ट्रीट वेस्ट और यूनिवर्सिटी एवैन्यू के व्यस्तम चैराहे को अनुमानित दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि इन चैराहों को मरम्मत कार्यों के लिए बंद किया गया हैं। सिटी द्वारा यह भी कहा गया कि इस चैराहे को शनिवार अप. 3:30 बजे से लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया हैं। इस स्थिति के परिणाम स्वरुप यह भी माना जा रहा है कि संबंधित यातायात और टीटीसी सेवाओं में भी कुछ विलंभ हो सकता हैं। इसके साथ-साथ किंग सेंट. डब्ल्यू को भी कुछ समय के लिए बंद रखा जाएंगा।

सिटी अधिकारियों के अनुसार इस मरम्मत कार्य को 24/7 में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं जिससे इस बंदी के कारण जनता को हो रही परेशानी को जल्द ही निपटान हो सके। जानकारों ने इस बात की पुष्टि करते हुए यह भी सुनिश्चित किया हे कि पैदल यात्रियों के लिए साईडवाकस सुचारु रुप से चालू रहेगी, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को राहत मिल सके।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया हे कि 504ए किंग स्ट्रीटकार रुट में परिवर्तन किये गए हैं जिसकी जानकारी सार्वजनिक करके लोगों को इस बारे में पूर्व में ही बता दिया गया, जिससे वे आगामी दिनों में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर परेशानी से बच सके और मौजूदा मरम्मत कार्यों का उनके वर्तमान जीवन पर अधिक प्रभाव न पड़े। 504 की सेवाओं को कुछ समय के लिए बदलाव के अंतर्गत सेंट. एंड्रू स्टेशन के संचालन से भी जोड़ा जाएंगा जिससे लोगों को इस मरम्मत कार्य का अधिक प्रभाव न सहना पड़े और वे अपने यातायात संबंधी कार्यों को सामान्य रुप से पूरा कर सके।

You might also like

Comments are closed.