Toronto News : परिवारिक कलह के कारण मारे गए पुलिस अधिकारियों की सैन्य रीति रिवाजों से हुई अंत्येष्टि

- 16 साल के लड़के ने दोनों पुलिस अधिकारियों पर चलाई थी गोली जिससे हुई उनकी मृत्यु

Police officers killed due to family feud cremated according to military rituals

Police officers killed due to family feud cremated according to military rituals
Police officers killed due to family feud cremated according to military rituals

Toronto News : टोरंटो। गत 16 मार्च की दु:खद घटना आज भी कैनेडियनस को झकझोर देने के लिए पर्याप्त हैं। सूत्रों के अनुसार इस दिन मात्र 16 वर्ष के लड़के ने परिवारिक कलह के कारण गुस्से में दोनों पुलिस अधिकारियों पर कई गोलियां बरसा दी, जिसके बाद बंदूक छिनने की ऊथा-पोह में इसने अपनी मां पर भी गोली दाग दी और बाद में स्वयं को भी इसी बंदूक का निशाना बनाते हुए सुसाईड कर लिया।

पुलिस के अनुसार अलबर्टा विधानसभा के रोजरस प्लेस से मात्र ढ़ाई किलोमीटर की दूरी पर हुई यह घटना बहुत अधिक दु:खद हैं जिसके लिए सभी आश्चर्य चकित हैं, इस घटना के कारण एडमॉन्टन के दो युवा पुलिसकर्मी आज हमारे बीच नहीं रहे। जानकारों के अनुसार इसमें से एक कॉन्सटेबल का नाम ट्रावीस जॉर्डन बताया जा रहा है जिसकी आयु 35 वर्ष थी, जबकि दूसरे कॉन्सटेबल का नाम ब्रेट रायन था और उसकी आयु 30 वर्ष थी। इन अधिकारियों ने घटना के दिन प्रोग्राम मनाते हुए सोचा था कि जल्द ही ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर जाएंगे और एडमॉन्टर ऑलीवरस के नेशनल हॉकी लीग का मैच देखने का आनंद उठाएंगे।

टोरंटो सिटी काउन्सिल जल्द ही आयोजित करेगा सार्वजनिक हाईबर्ड मीटिंग

पुलिस ने यह भी बताया कि इसी प्रकार की समान घटना पिछले वर्ष नवम्बर में पिज्जा हटा में हुई थी, जिसमें दोषी लड़का पूर्ण रुप से मानसिक बीमारी का शिकार था। हमलावर की मां ने यह भी बताया कि वह स्वयं उसके लड़के के व्यवहार से दु:खी थी, उसने मीडिया को बताया कि उनका लड़का एक मानसिक रोगी हैं, जिसका ईलाज करवाया जा रहा था। जॉर्डन के परिवार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस नुकसान की भरपाई कोई भी नहीं हें।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि जॉर्डन पिछले साढ़े आठ साल से पुलिस सेवा में कार्यरत था, जबकि रयान गत साढ़े पांच से पुलिस बल में कार्यरत था, साथी पुलिस अधिकारियों ने भी माना कि यदि इस दुर्घटना के कारण वे मारे नहीं जाते तो आगे के भविष्य में नए कीर्तिमान हासिल कर सकते थे। संबंधित पुलिस कर्मियों ने इस शोक सभा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे बहुत अधिक जुझारु, ईमानदार और अपने कार्य के प्रति बेहद गंभीर इंसान थे, जिसके लिए कितने भी शब्द कहें जाएं वे कम होगे। ऐसे सहकर्मियों की कमी हमेशा खलती रहेगी।

You might also like

Comments are closed.