Toranto News Today : सीरिया से चार नागरिकों को छुड़वाने के कृत्य पर अपनी सफाई देगा कैनेडा

Canada will give its explanation on the act of rescuing four citizens from Syria

Toranto News Today : टोरंटो। कैनेडियनस सरकारी सूत्रों के अनुसार सीरिया के चार नागरिकों को लेकर स्थानीय कोर्ट द्वारा इस मामले को चार्टर ऑफ राईटस का उल्लंघन बताना गलत हैं। इस विषय पर कोर्ट की ओर से लगाए गए मामलों पर जवाब देते हुए कहा कि ये नागरिक स्वयं को बचाने के लिए सीरियन जेलों से भागे थे, जिसके बाद कैनेडियन पुलिसकर्मियों की मदद से ये अपने देश सुरक्षित पहुंचें।

कुर्दिश में पहुंचने पर वहां के दूतावास ने इन्हें आपतिक यात्राओं के लिए अस्थाई पासपोर्ट जारी किए, जिससे यह माना गया कि ये लोग अधिकारिक रुप से कुछ समय के लिए किसी भी देश की यात्रा कर सकते थे। सरकार ने अपनी सफाई में कहा कि कैनेडा में प्रवेश के लिए गलती से क्राउन द्वारा यह लिखा गया था कि इन लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ था, जिसके लिए बाद में कोर्ट में स्पष्टीकरण दे दिया गया हैं।

सरकारी वकील ने भी अपने संबोधन में कहा कि क्राउन केवल नोवल और खर्चीले कार्यों को अंजाम दे रहे हैं उन्हें वास्तविकता से कोई मतलब नहीं, वकील का यह भी कहना है कि क्राउन को कैनेडा की विदेशी नागरिकता नीतियों को भली प्रकार से समझना चाहिए उसके पश्चात ही कोई राय कायम करनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई समस्य उत्पन्न नहीं हो सकती ।

नई नीति के अंतर्गत उन लोगों को शामिल किया जाएंगा जिनके पास कैनेडा की नागरिकता हेतु वैध प्रमाण नहीं हैं जो दोनों देशों के बीच सीमा पार करने को प्राथमिकता दी हैं। दोनों पक्ष औटवा की राजधानी में होने वाली बैठकों का भविष्य की योजनाएं तय करने के अवसर के रुप में देखते हैं।

पिछले महीने एक चीनी जासूस के गुब्बारे के उत्तरी अमेरिका में घुसने के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा और हवाई सुरक्षा सबसे ऊपर हैं। इसलिए सीरियाई नागरिकों को कैनेडा में प्रवेश के लिए कई प्रकार के अहम फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में इस संबंध में कोई भी जोखिम पैदा न हो सके और स्थितियां सामान्य होते ही इन सीरियाई नागरिकों को सम्मान के साथ अपने देश वापस भेजा सके।

You might also like

Comments are closed.