Toronto News : टोरंटो। पिछले कुछ महीनों में टीटीसी में बढ़ती हिंसा की घटनाओं के बाद एक बार फिर से संस्था ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई घोषणाएं की गई हैं। जानकारों के अनुसार इस बार सुरक्षा के साधनों में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रावधान रखा गया हैं। नई रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि टोरंटो परिवहन कमीशन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि बोर्ड इस सप्ताह में सुरक्षा और सतर्कता के कार्यों को अंजाम देगा जिससे जनवरी में हुए लगभग 136 हिंसक घटनाओं की तुलना में फरवरी में यह घटकर 111 तक रह गई।
ज्ञात हो कि पिछले महीने में टीटीसी में असुरक्षा की भावना बढऩे के कारण यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई हैं आंकड़ों के अनुसार यह संख्या 18 प्रतिशत तक गिरी हैं। टीटीसी ने यह भी सुनिश्चित किया कि पिछले दिनों अलग-अलग स्टेशनों में लगभग 80 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की भी नियुक्ति की गई हैं। जिससे आपराधिक घटनाओं में कमी की जा सके। इस रिपोर्ट में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि एक मिलीयन यात्रियों की तुलना में 2.15 यात्रियों के साथ किसी न किसी रुप में दुर्घटना घटी हैं और यहीं आंकड़ा जनवरी में बढ़कर 2.72 यात्री तक पहुंच गया था।
इसी प्रकार टीटीसी के कर्मचारियों पर होने वाले हमलों की संख्या में भी जनवरी की तुलना में फरवरी में गिरावट दर्ज की गई हैं। रात्रि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रति माह में 1.5 मिलीयन डॉलर देने का प्रस्ताव भी सिटी द्वारा पारित किया गया हैं, इसके अलावा टीटीसी द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल अस्थाई तौर पर 50 अतिरिक्त सुरक्षा गार्डों और 20 सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की भी पुष्टि की गई हैं।
गौरतलब है कि पिछले माह कीले स्टेशन में हुए भयंकर हिंसक घटना के बाद इस प्रकार के प्रबंधों को अधिक महत्व दिया जा रहा हैं और भविष्य में भी और अधिक प्रयास करने पर जोर दिया जा रहा हैं कि जिससे यात्रियों के मन में टीटीसी में यात्रा को लेकर जो त्रुटि व्याप्त हो रही हैं उसे समाप्त किया जा सके और वे बिना किसी भय के इन सवारियों में आसानी से यात्रा कर सके। जानकारों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि पिछले दिनों 16 वर्षीय गैबरीयन मेगलहीयास स्टेशन के लोवर लेवल में बेंच पर बैठा था कि तभी हमलावर ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके परिवार के लिए सभी अपने-अपने तरीके से दु:ख व्यक्त किया और माना कि सुरक्षा के साधनों को बढ़ाना ही इस समस्या के समापन हेतु अनिवार्य हैं, जिसमें और अधिक देरी नहीं करनी चाहिए।
अक्टूबर 2021 में हुई इस घटना के बाद उसके जीवन में कई परिवर्तन हुए परंतु उसने सभी का सामना करते हुए अपने जीवन को पिछले दो वर्षों में सामान्य कर लिया हैं। इस हमले के लिए उसने कोई भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी, क्योंकि उसे पता था कि उसने किसी भी हमलावर को उचित प्रकार से नहीं देखा था और न ही अब उचित प्रकार से उसे हमलावरों के चेहरे याद हैं। बल्कि उसने टीटीसी के प्रबंधकों से यहीं अपील करते हुए कहा कि स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इस प्रकार की कार्यवाही होने से बचाने के लिए कठोर कार्यवाही को अंजाम देने की घोषणा करें, जिससे अपराधियों के मन में थोड़ा डर बैठे और वे इस प्रकार के कार्यों से बचने का प्रयास करें।
इस घटना के बाद कई लोगों ने उसे टीटीसी के विरुद्ध रिपोर्ट करने की बात कहीं, परंतु उन्हें इस बात का विश्वास था कि यह टीटीसी की लापरवाही नहीं अपिुत हमलावर की चालकी थी, जिसके कारण यह घटना घटी, उनका यहीं मानना है कि यदि सभी यात्री व कर्मचारी अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए आगे बढ़ते हैं तो कोई भी उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
Comments are closed.