Toronto News : टोरंटो। टोरंटो हुमाने सोसाईटी ने शुक्रवार जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि गत दिनों उन्हें एक मैक्स डॉग आवारा घूमता मिला जिसके गले में एक लिखित नोट लिखा था, जिसमें उसका नाम मैक्स बताया गया और कहा गया कि यह बहुत स्मार्ट हैं और बच्चों के साथ बहुत अच्छे से खेलता हैं। यह आलसी नहीं हैं और परिवार के साथ बहुत जल्दी घुल-मिल जाता हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि परिवार में आर्थिक परेशानी आने के कारण इसे घर से बाहर निकाल दिया गया हैं। इस नोट में यह भी लिखा था कि जिसे भी यह डॉग मिले कृपया करके इसकी अच्छे से देखभाल करें, संस्था ने इसे शेल्टर में डाल दिया हैं और इसके लिए आपतिक कल्याण योजना के अंतर्गत सेवाएं उपलब्ध करवाई हैं, जिससे अस्थाई तौर पर इसकी देखभाल हो सके।
ज्ञात हो कि यह प्रोग्राम 2020 में आरंभ किया गया था जिसके अंतर्गत इस प्रकार के डॉगस व अन्य पालतू पशुओं का कठिन समय में अच्छे से देखभाल हो सके। इनकी सुरक्षा के लिए उठाएं गए कदम को अंजाम दिया गया हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय अधिकतर परिवार महंगाई और पारिवारिक कलह का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें मजबूरी में अपने प्यारे पालतू पशुओं को आवारा छोडऩा पड़ रहा हैं।
Comments are closed.