Ontario Liberal Party : ओंटेरियो। ओंटेरियो लिबरल द्वारा अपने नए नेता के चयन हेतु मतदान प्रक्रिया को अपनाने की अधिकारिक रुप से घोषणा कर दी हैं, जिसके परिणामों की घोषणा 2 दिसम्बर को होगी। रविवार को पार्टी के कार्यकारी अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि स्टीवन डेल डुका के इस्तीफा देने के बाद खाली पड़ी ओंटेरियो लिबरल प्रमुख की सीट को जल्द ही भरा जाएंगा। ज्ञात हो कि यह सीट वर्ष 2022 के बाद हुए चुनावों में लिबरल की करारी हार के बाद से खाली पड़ी हैं। इस बार की रेस में शामिल नेताओं में सांसद नाटे इरसकाईन-स्मिथ, सांसद और पूर्व ओंटेरियो कैबीनेट मंत्री यासिर नकवी और वर्तमान में प्रांतीय पार्टी के सदस्य और पूर्व सांसद टेड हसू प्रमुख रुप से शामिल हैं। पार्टी का कहना है कि इन उम्मीदवारों के मध्य कम से कम पांच डिबेटस का आयोजन करवाया जाएंगा, जिसके बाद ही इस बात का निर्णय लिया जा सकेगा कि कौन सा प्रतिद्वंदी इस पद के लिए उपयुक्त हैं।
लिबरलस नेयह भी कहा कि जल्द ही उम्मीदवारों के पंजीकरण के आरंभ होने की तिथि की अधिकारिक रुप से घोषणा की जाएंगी। लेकिन नामांकन भरने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर तक होगी और इसमें प्रवेश का शुल्क 100,000 डॉलर तक सुनिश्चित किया गया हैं, वहीं असफल उम्मीदवारों को 25,000 डॉलर तक की धनराशि लौटाने का भी प्रावधान रखा गया हैं। लिबरल के अनुसार आगामी 25 और 26 नवम्बर को मतदान होना सुनिश्चित किया जा सकता हैं, फिलहाल अभी तक कोई सुनिश्चित तिथि नहीं बताई गई हैं। लेकिन पार्टी प्रमुखों ने यह अवश्य कहा कि आगामी 2 दिसम्बर को पार्टी का अपना नेता चुना जाएंगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष हुई बैठक में इस बात पर अधिक ध्यान रखा गया था कि इस बार चुना जाना वाला उम्मीदवार न केवल पार्टी हितों के बारे में सोचे अथवा विपक्ष को भी अपने दबाव में रख सके।
Comments are closed.