छात्रों की शिक्षा में सुधार के लिए Government of Ontario ने की नई फंडींग की घोषणा

– शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने मीडिया को बताया कि नई फंडींग की मदद से हमारे बच्चों को पढ़ाई, लिखाई और गणित आदि में सुधार के नए अवसर प्रदान किये जाएंगे

Government of Ontario : ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार द्वारा भविष्य में राज्य की शिक्षा सुधार योजना के अंतर्गत 180 मिलीयन डॉलर के निवेश कार्यक्रम की बात को स्वीकारा गया हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने मीडिया को बताया कि शिक्षण संस्थानों में सुधार के साथ-साथ शिक्षा गुणवत्ता में भी नए अवसरों को पैदा किया जाएंगा। इस योजना से अनेक बच्चों को जोड़ा जाएंगा, जिससे उनके शिक्षण में सुधार हो सके और वे भी देश के उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके।

लीस ने यह भी बताया कि सरकार साल दर साल स्कूलों में वृद्धि के साथ-साथ यह भी विचार कर रही है कि बच्चो को उचित प्रकार की शिक्षा मिल सके जिससे वे आगे चलकर अपने चुने गए क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सके। शिक्षा सुधार नीति के अंतर्गत ओंटेरियन बच्चों की गणित शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया, जिससे वे भविष्य में मिलने वाले रोजगार से उचित प्रकार से जुड़ सके। इस नई योजना में सभी शिक्षण संस्थानों में 1000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति को सुनिश्चित किया गया हैं। जिसमें 300 शिक्षक गणित विषय पर उचित ध्यान देंगे तो 700 से अधिक शिक्षक साक्षरता विकास में सहयोग करेंगे।

ज्ञात हो कि कोविड काल के बाद शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षकों की कमी आमतौर पर देखी जा रही हैं जिसे सामान्य करने के लिए भी नई योजनाओं पर ध्यान दिया जा रहा हैं। लीस के अनुसार वर्ष 2023-24 के शिक्षण सत्र के दौरान सरकार सबसे पहले 71 मिलीयन डॉलर का निवेश करेगी और आने वाले सालों में इसमें और अधिक वृद्धि करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से इस निवेश को पूरा करने का प्रयास करेगी। इसके अलावा कक्षाओं में भी गणित अध्यापकों की नियुक्तियों पर विचार किया जा रहा हैं जिससे अधिक से अधिक गणित का ज्ञान सीधे तौर पर बच्चो को मिल सके और वे भविष्य में आने वाली समस्याओं को उचित प्रकार से सुलझा सके।

You might also like

Comments are closed.