टोरंटो। एलीशा हम्फरेस (Elisha Humphreys) ने पत्रकारों को बताया कि सेन्ट्रल अल्बर्टा में पिछले दिनों आएं टोरनेड़ों के कारण उसका घर पूरी तरह से तबाह हो गया था, जिसे देख यह सुनिश्चित नहीं किया जा रहा था कि वह फिर कभी भी अपने घर को व्यवस्थित कर सकेगी या नहीं। लेकिन सोशल मीडिया पर अपने घर के पिक्स दिखाकर जब उन्होंने आम लोगों से इस संबंधि में कुछ मदद की गुहार लगाई और उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कुछ लोगों से मदद की अनुमान लगाने वाली एलीशा को सहायता देने वालों की संख्या 100 से अधिक हो गई।
एलीशा ने अपने टेलीफोनिक साक्षात्कार में बताया कि इस मदद के लिए वह प्रत्येक वालनटीयर को धन्यवाद देना चाहती हैं। इस तूफान से केवल इसी शहर नहीं अपितु आस-पास के भी कई ईलाकों में जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पांच घर पूर्ण रुप से इस तूफान का शिकार हो चुके हैं और इन घरों का पुन: विकास भी असंभव बताया जा रहा हैं, लेकिन इस बात की तसल्ली है कि इस तूफान में केवल संपत्तियों का ही नुकसान हुआ अपितु किसी भी व्यक्ति विशेष को कोई हानि नहीं पहुंचीं, इसके लिए सरकार ने मौसम खराब होने से पूर्व ही प्रबंधन कर लिए थे, जिसके कारण भारी तूफान में भी जीवन को बचाया जा सका।
इस विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि तूफान आदि प्राकृतिक आपदाओं में संपत्तियों से अधिक जीवन को बचाने पर अधिक ध्यान दिया जाता हैं, उनका यह भी मानना है कि किसी भी व्यापार को बचाने के लिए उसके जानकार चार लोगों की एक कमेटी को गठन किया जाता हैं, जो इस प्रकार की आपदाओं से पूर्व ही अनुमान लगाकार उचित कार्य करें, जिससे भविष्य की चुनौतियों को हल करते हुए संपत्तियों को अधिक से अधिक मात्रा में बचाया जा सके।
एलीशा ने बताया कि गत रविवार को कारस्टेयर और डीडस्बरी से यह तूफान गुजरा और अपने पीछे केवल तबाही का मंजर सौंपकर चला गया। उन्होंने तूफान के दोरान अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जैसे ही वह भयानक मंजर आंखों के सामने से गुजरा जिसे वह कभी भी भुला नहीं सकेगी। लेकिन उसके बाद निकटवर्ती ईलाकों से आएं मददगार गार्डों से उन्होंने इस चुनौती को आसानी से पार कर लिया।
Comments are closed.