कैनेडा की तर्ज पर देंगें खेलों को बढ़ावा : डॉ. शर्मा

पटियाला, कैनेडा के छह विश्वविद्यालयों में प्रदान की जा रही खेल सुविधाओं का आकलन कर वापस लौटे पंजाबी यूनिवर्सिटी (पीयू) के खेल निदेशक डॉ. राज कुमार शर्मा ने कहा कि विदेशी यूनिवर्सिटियों की ओर से पीयू के साथ खेल सुविधाओं के आदान प्रदान की पेशकश की है। वह इस पेशकश को पीयू के वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह के साथ साझा करेंगे। बीते माह पांच सितंबर को कैनेडा के दौरे पर गए डॉ. शर्मा का मंगलवार को पीयू पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
डॉ. शर्मा ने बताया कि उन्होंने कैनेडा में ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी, ओनटारियो यूनिवर्सिटी आफ टोरांटो, यूनिवर्सिटी ऑफ एलबर्टा, साइमन फरेंर यूनिवर्सिटी बीसी, यूनिवर्सिटी ऑफ विक्टोरिया बीसी, यूनिवर्सिटी ऑफ एलबर्टा (एडमिंटन) का दौरा कर वहां पर प्रदान की जा रही खेल सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने बताया कि वहां पर मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी और खेलों में शौक के तौर पर हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग खेल ढांचे बनाए गए हैं। कैनेडा में खेल सुविधाएं किसी के लिए भी मुफ्त नहीं हैं। वहां पर खेलों में हिस्सा लेने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। कैनेडा में जब कोई खिलाड़ी नेशनल स्तर पर पहुंच जाता है तो उसे वजीफा प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि कैनेडा की सभी यूनिवर्सिटियों की ओर से पीयू के साथ खेल तकनीक का आदान-प्रदान करने की पेशकश की है। डॉ. शर्मा के वापस लौटने पर आयोजित सम्मान समारोह में जिला खेल अफसर जसवीर पाल कौर बराड़, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. गुरदीप कौर, मोदी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एसके भारद्वाज, सहायक निदेशक महिंदर पाल कौर, सरदारा सिंह, प्रो. बहादुर सिंह, प्रो. संजीव दत्ता, डॉ. जसवीर सिंह, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. दलबीर सिंह, दल सिंह, मितर पाल सिंह, अवतार सिंह, प्रिंसइंद्र सिंह, परमजीत शर्मा, जसवंत सिंह, तेजिंदरजीत कौर, हरभजन सिंह संधू, रचना देवी, रेणू बाला, मुकेश चौधरी, स्वर्णजीत कौर, गुरप्रीत कौर और सुरिंदर सिंह मौजूद रहे।

You might also like

Comments are closed.