कैनेडा में नौकरी का सपना ले डूबा एक करोड़ रुपए

हरिद्वार ,हरिद्वार में एक व्यापारी पर युवाओं को कैनेडा में नौकरी दिलवाने के नाम पर तकरीबन एक करोड़ रुपये की ठगी के आरोप लगे हैं। ठगे गए युवाओं में राजधानी देहरादून के युवा भी शामिल हैं।
कैनेडा की हाईहील फुट्स कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर देहरादून, ऋषिकेश, चंडीगढ़ और बिजनौर के कई युवाओं को ठगे जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस जांच में सामने आई एक करोड़ की ठगी
आरोप आर्य नगर, वालापुर निवासी करण कुमार अग्रवाल पर लगाया गया है। पुलिस की जांच में करीब एक करोड़ की ठगी सामने आई है। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी परिवार सहित फरार हो गया है। सीओ सदर राजेश भट्ट ने बताया कि करण कुमार अग्रवाल डेढ़ साल से निकुंज विहार, आर्यनगर, वालापुर (हरिद्वार) में किराए के मकान पर रह रहा है।
आरोपी इतना शातिर है कि उसने पहले वालापुर कटहरा बाजार में न्यू सांई कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान खोली। इसके बाद धीरे-धीरे आरोपी ने इलाके के लोगों के सामने कैनेडा में अपने रिश्तेदारी और रसूख की बातें करनी शुरु कर दी। लोग भी व्यापारी के बहकावे में आ गए।

प्रत्येक व्यक्ति पांच लाख रुपये
इस दौरान उसने देहरादून, ऋषिकेश, बिजनौर और चंडीगढ़ के कई युवाओं को कैनेडा में नौकरी दिलाने का झांसा देना भी शुरु कर दिया। आरोपी ने युवाओं से वीजा, पासपोर्ट से लेकर तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति पांच लाख रुपये इस काम के लिए तय किए।
रकम मिलने के बाद आरोपी ने दो सप्ताह में नौ लडक़ों को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे भेज दिया और वहां अपने एक आदमी से मिलने के लिए कहा, लेकिन जब बेरोजगार नौ युवकों ने हवाई अड्डे पर व्यापारी के तथाकथित परिचित को ढूंढने की कोशिस की तो वह युवाओं को नहीं मिला।
परेशान होकर युवकों ने आरोपी करण कुमार अग्रवाल से संपर्क साधा तो उसका भी मोबाइल बंद आया। ठगे जाने की आशंका पर पीडि़त युवकों ने वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है।
जांच के बाद पुलिस ने करण कुमार अग्रवाल, उसके पुत्र सन्नी अग्रवाल, पुत्री कोमल अग्रवाल और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरा परिवार घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। दूसरी ओर युवा अब अपनी गलती पर पछता रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.