ओंटेरियो। टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड द्वारा पिछले सप्ताह ओंटेरियो के शिक्षा मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत किए चार स्कूलों के कम्बाइन प्रोग्राम को पूर्ण रुप से रद्द कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि टीडीएसबी ने शिक्षा मंत्रालय के सामने स्कूल का बजट कम करने का लक्ष्य रखते हुए वर्तमान चार स्कूलों को कम्बाइन करने के प्रस्ताव को पेश किया था, जिससे इसके संचालन में उन्हें मदद मिल सके और भविष्य में इन स्कूलों को बंद करने का कठोर निर्णय नहीं लेना पड़े, उन्होंने यह भी दावां किया गत 2017 से अब तक बजट संबंधी परेशानियों के कारण सात स्कूलों को बंद किया जा चुका हैं और भविष्य में अन्य स्कूलों के सामने भी इसी प्रकार की वित्तीय समस्या उत्पन्न होने का खतरा मंडरा रहा हैं।
टीडीएसबी के अध्यक्ष रैचेल चैरनॉस-लीन ने यह भी कहा कि पिछले कई वर्षों से सरकार के सामने कई बार अपनी बात रखने के बावजूद भी उन्होंने अभी तक इन स्कूलों के उत्थान संबंधी कोई भी नई सहायता योजना नहीं जारी की हैं, जिसके बाद यह विलय की योजना स्कूल बोर्ड द्वारा दी गई हैं, शिक्षा मंत्रालय को मानना होगा कि वर्तमान वित्तीय संकटों को देखते हुए यह मिश्रण बहुत अधिक आवश्यक हैं, जिसके लिए न केवल स्कूल प्रशासन को लाभ होगा, अपितु संबंधित छात्रों व अभिभावकों को भी सर्वोत्तम शिक्षा की कार्यवाही में मदद की जा सकेगी।
वहीं दूसरी ओर शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने मीडिया को बताया कि प्रतिवर्ष टीडीएसबी को 120 मिलीयन डॉलर की फंडींग मुहैया करवाया जाता हैं, जिसके अंतर्गत 10,000 छात्रों को शिक्षा दी जाती हैं और कई हजार स्टाफ भी इसी फंड से कार्यन्वित किए जाते हैं, इसके अलावा सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा एक बड़ा भू-भाग इन स्कूलों को शिक्षण नीति के अंतर्गत उपलब्ध करवाया गया हैं, जिसके बावजूद भी स्कूल बोर्ड सरकार से और अधिक वित्तीय राहत की मांग कर रही हैं, राज्य सरकार संतुलित बजट पर कार्य कर रही हैं, इसके लिए कुछ कठोर फैसलों पर निर्णय लेना आवश्यक है।
Comments are closed.