तालिबान से निपटने के लिए वार्ता सबसे बढिय़ा तरीका: इमरान
इस्लामाबाद, हालिया आतंकी हमलों के बावजूद पाकिस्तानी तालिबान के साथ वार्ता की वकालत करने वाले पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने आज अपनी राय के समर्थन में पूर्वी पाकिस्तान की पराजय का हवाला देते हुए कहा कि सैन्य अभियान कभी भी किसी भी समस्या का हल नहीं होते। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में हार होने पर देश के विभाजन ने मुक्षे इस बात का पूरा यकीन दिलाया कि सैन्य अभियान कभी भी किसी भी समस्या का समाधान नहीं होते। उन्होंने न्यूज इंटरनेशनल डेली में लिखा, एक सुसंगठित वार्ता के साथ शुरू होने वाली सर्वदलीय बैठक एक अछे रूख को औचित्य प्रदान करती है। सैन्य कार्रवाई और युद्ध हमेशा अंतिम विकल्प होता है।
उन्होंने तर्क दिया कि अधिकतर देशों को सरकार और नागरिकों के खिलाफ हथियार उठाने वाले या आतंकी कार्रवाइयां करने वाले लोगों के साथ आखिरकर वार्ता ही करनी पड़ी।
Comments are closed.